.

आईडीबीआई बैंक ने शुरू की अमृत महोत्सव एफडी स्कीम, अब निवेशको को मिलेगा तगड़ा ब्याज | IDBI Bank Amrit Mahotsav FD

IDBI Bank Amrit Mahotsav FD : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | IDBI Bank had announced Amrit Mahotsav FD. Under which offers were made for 375 days and 444 days FD. Now the deadline of this FD has been extended. IDBI Bank has extended the deadline for the offer of its special FD giving high returns. Now you can invest your money in this FD till 31st October. Earlier this deadline was ending on 30 September. In July this year, the bank had announced Amrit Mahotsav FD. Under which offers were made for 375 days and 444 days FD.(IDBI Bank Amrit Mahotsav FD)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : IDBI Bank Amrit Mahotsav FD : IDBI बैंक ने अमृत महोत्सव एफडी का एलान किया था. जिसके तहत 375 दिन और 444 दिन की एफडी के लिए ऑफर दिया गया था. अब इस एफडी की समयसीमा बढ़ा दी गई है. आईडीबीआई बैंक ने ऊंचे रिटर्न देने वाली अपनी स्पेशल एफडी के ऑफर की समय सीमा बढ़ा दी है. अब आप 31 अक्टूबर तक इस एफडी में अपना पैसा लगा सकते हैं. पहले ये समयसीमा 30 सितंबर को खत्म हो रही थी. इसी साल जुलाई में बैंक ने अमृत महोत्सव एफडी का एलान किया था. जिसके तहत 375 दिन और 444 दिन की एफडी के लिए ऑफर दिया गया था. (IDBI Bank Amrit Mahotsav FD)

 

अमृत महोत्सव एफडी में 444 दिन की अवधि पर ब्याज

 

आईडीबीआई बैंक के मुताबिक नियमित ग्राहकों, एनआरआई और एनआरओ ग्राहकों को 444 दिनों के लिए अमृत महोत्सव एफडी योजना में निवेश करने पर 7.15 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. वहीं, इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को 7.65 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. बैंक निवेशकों को इस एफडी को समय से पहले निकालने और बंद करने की भी इजाजत देता है. (IDBI Bank Amrit Mahotsav FD)

 

अमृत महोत्सव एफडी में 375 दिन की अवधि पर ब्याज

 

आईडीबीआई बैंक 375 दिनों की अमृत महोत्सव एफडी में निवेश करने वाले बुजुर्गों को 7.65 फीसदी ब्याज दे रहा है जबकि नियमित ग्राहकों, एनआरआई और एनआरओ ग्राहकों को 375 दिनों की एफडी पर 7.10 फीसदी ब्याज दे रहा है. साथ ही बैंक समय से पहले पैसे निकालने या बंद करने का विकल्प भी देता है. (IDBI Bank Amrit Mahotsav FD)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

IDBI Bank Amrit Mahotsav FD

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

शिक्षक भर्ती में आरक्षण को लेकर फैली अफवाह, शिक्षा विभाग का आया स्पष्टीकरण, जानिए शिक्षा विभाग ने क्या कहा… | CG School Teacher Recruitment

 


Back to top button