.

आंखों के नीचे काले घेरे से हैं परेशान तो ये घरेलू चीजें आएंगी बेहद काम, इन टिप्स को अपनाकर डार्क सर्कल्स से पाएं छुटकारा | Dark circle removal recipe

Dark circle removal recipe : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | The first symptom of a bad lifestyle on our face is the increasing dark circles under the eyes. Yes, in the run-of-the-mill life, people are missing out on eating healthy food and are forced to work on laptops for hours. Apart from this, office deadlines, increasing stress, getting less sleep, polluted environment and the habit of not taking care of yourself act as triggers. All these things affect our health and the dark circles under the eyes are the first to appear on our face. In such a situation, if you make some changes in your lifestyle and take the help of home remedies, then you can remove these dark circles in a few days. So let’s know how we can remove the dark circles under the eyes.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : हमारे चेहरे पर बिगड़ी लाइफस्‍टाइल का सबसे पहला लक्षण होता है आंखों के नीचे बढ़ते डार्क सर्कल. जी हां, भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग हेल्‍दी खाना खाने से चूक रहे हैं और घंटों लैपटॉप पर काम करने के लिए मजबूर हैं. इसके अलावा, ऑफिस की डेडलाइन्‍स, बढ़ता स्‍ट्रेस, कम नींद लेना, दूषित वातावरण और खुद का ख्‍याल नहीं रखने की आदत ट्रिगर का काम करते हैं. इन सारी चीजों का असर हमारी सेहत पर पड़ता है और आंखों के नीचे काले घेरे सबसे पहले हमारे चेहरे पर नजर आने लगते हैं. ऐसे में अगर आप अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव लाएं और घरेलू नुस्‍खों की मदद लें तो आप कुछ ही दिनों में इन काले घेरों को दूर कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि आंखों के नीचे डार्क सर्कल को हम किस तरह दूर कर सकते हैं. (Dark circle removal recipe)

 

डार्क सर्कल को दूर करने के लिए फेस मास्‍क –

 

1. ऑरेंज जूस और ग्लिसरीन

 

  • आप संतरे के रस में कुछ बूंद ग्लिसरीन की मिलाएं.
  • इस मिश्रण को कॉटन पैड से भिगोकर अपनी आंखों के नीचे रखें.
  • इससे डार्क सर्कल कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएंगे. (Dark circle removal recipe)

 

2. कॉफी फेस मास्क

 

  • आप कटोरी में कॉफी पाउडर और नारियल तेल को मिलाएं.
  • इसे आंखों के नीचे अप्‍लाई करें.
  • आप कॉफी पाउडर और शहद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. (Dark circle removal recipe)

 

3. खीरा फेस मास्‍क

 

  • आप खीरे की स्लाइस काटें और आंखों पर रखें.
  • 15 मिनट तक उसे वैसे ही रहने दें
  • खीरे के टुकड़े आंखों पर रखने से आप तरोताजा महसूस करेंगे.
  • खीरे में मौजूद पानी आपकी स्किन को हाइड्रेट भी रखता है.
  • खीरे में मौजूद विटामिन सी स्किन को पोषित करता है और नमी बनाए रखने के लिए भी जाना जाता है.
  • नियमित तौर पर इसके प्रयोग से डार्क सर्कल कम होते हैं. (Dark circle removal recipe)

 

4. आलू और पुदीना फेस मास्‍क

 

  • आलू और पुदीने की पत्तियों का पेस्ट बना लें.
  • इसका रस निकालें.
  • उसे कॉटन पैड से भिगोकर उन्हें अपनी आंखों के नीचे वाले हिस्से पर 10 मिनट के लिए रोज प्रयोग करें.
  • नियमित तौर पर ऐसा करने से डार्क सर्कल से राहत मिल सकती है. (Dark circle removal recipe)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Dark circle removal recipe

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑन कैमरा खूबसूरत लड़की को लड़के ने बोल दिया आंटी, फिर जो लड़की ने किया देखते रह जाएंगे… देखें वीडियो | Funny Viral Video

 


Back to top button