.

PM Narendra Modi के नाम पर वोट मांगे तो BJP नेताओं को चप्पल से पीटो ; श्रीराम सेना चीफ का विवादित बयान | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

PM Narendra Modi : बेंगलुरु | [कर्नाटक बुलेटिन] | Earlier, Muthalik had also claimed that he has the support of some BJP leaders. He had said that BJP leaders have also offered financial help to contest elections.

 

कर्नाटक के विवादास्पद नेता और श्री राम सेना के प्रमोद मुथालिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगने के लिए भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) नेताओं पर निशाना साधा है। मुथालिक ने कारवार में लोगों से कहा कि अगर वे डोर-टू-डोर प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेते हैं तो बीजेपी नेताओं को चप्पलों से पीटें। आपको बता दें कि मुथालिक ने 23 जनवरी को घोषणा की थी कि वह करकला से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

 

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुथालिक ने कहा, “वे नालायक हैं। वे बेकार लोग हैं जो पीएम मोदी का नाम लेते हैं। वे अपने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को नहीं समझेंगे।” हिंदू सेना प्रमुख ने भाजपा नेताओं को मोदी के नाम और तस्वीर का उपयोग किए बिना मतदाताओं को लुभाने और वोट मांगने की चुनौती भी दी है। (PM Narendra Modi)

 

उन्होंने कहा, ”इस बार बिना मोदी का नाम लिए वोट मांगे। पैम्फलेट और बैनर पर मोदी की तस्वीर नहीं होनी चाहिए। मतदाताओं से कहें कि आपने विकास किया है, आपने गायों को बचाया है, आपने हिंदुत्व के लिए काम किया है। अपनी छाती पीट-पीटकर शान से वोट मांगने की कोशिश कीजिए।” (PM Narendra Modi)

 

उन्होंने आगे कहा, ”वे ऐसा नहीं करेंगे। पीएम मोदी के नाम का उपयोग किए बिना वोट नहीं मांगेंगे। वे फिर से आपके दरवाजे पर आएंगे। आपसे कहेंगे कि आप अपना वोट मोदी को दें। अगर वे मोदी का नाम लेते हैं तो उन्हें चप्पलों से मारें।”

 

इससे पहले मुथालिक ने यह भी दावा किया था कि उन्हें कुछ बीजेपी नेताओं का समर्थन हासिल है। उन्होंने यह भा कहा था कि बीजेपी नेताओं ने चुनाव लड़ने के लिए आर्थिक मदद की पेशकश भी की है। उन्होंने चुनाव लड़ने के अपने फैसले से पीछे हटने से भी इनकार किया। (PM Narendra Modi)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Beauty Parlour से लौटी दुल्हन की हालत देख मंडप पर ही भड़का दूल्हा, लाख समझाने के बाद भी शादी से किया इनकार, बैरंग लौटी बारात, पुलिस कर रही पूछताछ | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन


Back to top button