.

भारत की इन बैंकों में है खाता तो कभी नहीं डूबेगा एक भी रुपया, RBI ने खुद जारी की लिस्ट और दी जानकारी | RBI Banks List

RBI Banks List : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | India’s banking sector is huge. This includes many types of banks like government banks, private banks, small finance banks, co-operative banks, rural banks and payments banks. The banking crisis is deepening in America and Europe. Banks are going bankrupt one after the other in America. Silicon Valley Bank (SVB), Signature Bank, First Republic Bank went bankrupt, while 186 banks are on the verge of collapse. At the same time, to save Credit Suisse from drowning, it had to resort to merger. The condition of banks in big countries like America and Europe has increased the tension of the people in India as well. People have started worrying about their deposits, but we are telling you about three such safe banks in India, where your money will not sink.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : भारत का बैंकिंग सेक्टर काफी बड़ा है. इसमें सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, को-ओपरेटिव बैंक, ग्रामीण बैंक और पेमेंट्स बैंक जैसे कई तरह के बैंक शामिल हैं. अमेरिका और यूरोप में बैंकिंग संकट गहराता जा रहा है। अमेरिका में एक के बाद एक बैंक दिवालिया हो रहे हैं। सिलिकॉन वैली बैंक (SVB), सिग्नेचर बैंक (Signature Bank),

 

फर्स्ट रिपब्लिक बैंक डूब गए, जबकि 186 बैंक डूबने के कगार पर हैं। वहीं क्रेडिट सुइस को डूबने से बचाने के लिए उसे मर्जर का सहारा लेना पड़ा। अमेरिका और यूरोप जैसे बड़े देशों में बैंकों की हालात ने भारत में भी लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। लोग अपनी जमापूंजी को लेकर चिंता करने लगे हैं, लेकिन हम आपको भारत के ऐसे तीन सुरक्षित बैंकों के बारे में बता रहे हैं, जहां आपका पैसा नहीं डूबेगा। (RBI Banks List)

 

कभी फेल नहीं हो सकते ये तीन बैंक

 

पिछले कुछ दिनों पहले आप सभी ने अमेरिका में कुछ बैंकों के फेल होने की खबरों के बारे में जरूर ही सुना होगा। इसी के मद्देनजर ऐसा डर भी सता रहा था कि क्या भारत में भी बैंकिंग सिस्टम फेल हो सकता है। ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने तीन ऐसे बैंकों का नाम जारी किया है जो कभी भी फेल नहीं हो सकते हैं। (RBI Banks List)

 

लिस्ट में शामिल है इन तीन बैंकों का नाम

 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का कहना है कि देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक HDFC Bank और ICICI बैंक ये तीन बैंक देश में ऐसे हैं जो कभी भी फेल नहीं हो सकते हैं। इन तीनों ही बैंकों को टू बिग टू फेल कहा जाता है। यानी कि ये बैंक इतने बड़े हैं कि ये कभी भी फेल नहीं हो सकते हैं। (RBI Banks List)

 

डूबने की स्थिति में सरकार देगी ऐसे बैंकों का साथ

 

टू बिग टू फेल अवधारणा का मतलब यह है कि डूबने से पहले सरकार इन बैंकों को बचाने की कोशिश करेगी और इनको बचाएगी। अपने एक बयान में आरबीआई ने कहा ता कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, HDFC बैंक और ICICI बैंक साल 2021 की डी-एसआईबी लिस्ट के मापदंडों के आधार पर इस लिस्ट में बने हुए हैं।

 

आरबीआई की तरफ से साल 2015 में एसबीआई को साल 2016 में आईसीआईसीआई बैंक को सीओडीआई-एसआईबी घोषित किया गया था। (RBI Banks List)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

RBI Banks List

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

अब नहीं होगी पॉवर-कट की समस्या, घर ले आइये यह पोर्टेबल पावर स्टेशन, जगमगा उठेगा आपका घर, जाने कीमत | Fossibot

 


Back to top button