.

प्रॉपर्टी पर ले रखा है लोन तो हो सकती है मुश्किल, मूडीज ने जताई ये संभावना | Loan Against Property

Loan Against Property : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Refinance options for SME (Small and Medium Enterprises) borrowers who have taken loan against property have become limited. In such a situation, the risk of default regarding these loans has increased. Moody’s Investors Service has expressed this apprehension on Monday.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : संपत्ति के बदले कर्ज लेने वाले एसएमई (लघु एवं मझोले उद्यम) कर्जदारों के लिए पुनर्वित्त के विकल्प सीमित हो गए हैं. ऐसे में इन कर्ज को लेकर चूक का जोखिम बढ़ गया है. मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने सोमवार को यह आशंका जाहिर की है. (Loan Against Property)

Loan Against Property

मूडीज ने एक बड़ी आशंका जाहिर की है. इस आशंका के चलते कारोबारियों पर असर देखने को मिल सकता है. साथ ही उनके काम-धंधे पर भी असर देखने को मिल सकता है.

 

दरअसल, ब्याज दरों में वृद्धि के कारण पुनर्भुगतान राशि बढ़ गई है और संपत्ति के बदले कर्ज लेने वाले एसएमई (लघु एवं मझोले उद्यम) कर्जदारों के लिए पुनर्वित्त के विकल्प सीमित हो गए हैं. ऐसे में इन कर्ज को लेकर चूक का जोखिम बढ़ गया है. मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने सोमवार को यह आशंका जाहिर की है. (Loan Against Property)

 

मूडीज :

 

इसके साथ ही मूडीज ने कहा, ”यहां तक कि अगर आरबीआई नीतिगत दर में वृद्धि अब रोक देता है, तो भी पुनर्भुगतान की राशि एसएमई कर्जदारों की ऋण चुकाने की क्षमता पर भार डालेगी. इसके अलावा, पिछले वर्ष ब्याज दर में हुए बढ़ोतरी ने इस संभावना को कम कर दिया है कि संपत्ति के बदले कर्ज ले रखे कर्जदार ऋण अदायगी में परेशानी होने पर अधिक उदार शर्तों पर पुनर्वित्त प्राप्त करने में सक्षम होंगे.” (Loan Against Property)

 

ब्याज दर :

 

इसके अलावा भी एजेंसी की ओर से कई तरह की बातें बताई गई है. एजेंसी की ओर से कहा गया है कि पिछले एक साल में ब्याज दरों में बढ़ोतरी ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के लिए वित्त पोषण की लागत में वृद्धि की है. (Loan Against Property)

 

एनबीएफसी :

 

इसके अलावा एनबीएफसी ने वित्त पोषण की लागत बढ़ने पर संपत्ति के बदले कर्ज लेने वाले छोटे और मझोले उद्यमों से संबंधित कर्जदारों के लिए ब्याज दरों में वृद्धि की है. ऐसे में यह आशंका बढ़ रही है कि ये कर्ज अदा करने में चूक कर सकते हैं. (Loan Against Property)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

पुरानी पेंशन योजना को लेकर केंद्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान, जाने क्या है खुशखबरी | Old Pension Latest News

 


Back to top button