.

फूले, अम्बेडकर और कांशीराम की विचारधारा से राष्ट्रीय एकजुटता लाने में सहयोग करें तो मैं आपको सत्ता में भागीदारी बोनस में दूंगा : विनोद अम्बेडकर

parivartan sanstha :

 

parivartan sanstha : रोहतक | [हरियाणा बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन : सामाजिक एकजुटता से शिक्षा, प्रशासन एवं सत्ता में भागीदारी के विषय को लेकर NH-09 स्थित रोहतक के डिलाईट रॉयल रिसोर्ट में परिवर्तन संस्था का छठवां राष्ट्रीय अधिवेशन संस्था अध्यक्ष वेदवीर सिंह आदिवासी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, मंच संचालन हरियाणा कोर्डिनेटर डॉ. दर्शन कुमार एवं उपाध्यक्ष सुरेन्द्र वाल्मीकि ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख चौ. विनोद अम्बेडकर की बतौर मुख्यातिथि गरिमामई उपस्थिति रही व केन्द्रीय प्रचार सचिव सोनू सिंह अम्बेडकर, राजस्थान महासचिव सूरज डागर, उत्तराखण्ड कोर्डिनेटर रामगोपल चौहान, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर सिंह, मेहरचंद चावरिया विशिष्ठ अथिति रहे अधिवेशन का आरम्भ बाबा साहेब के सम्मुख पुष्प अर्पित कर समूह गान के साथ हुआ। (parivartan sanstha)

parivartan sanstha

अधिवेशन में विषयगत प्रबोधन देते हुए मुख्यातिथि संस्था प्रमुख चौ. विनोद अम्बेडकर ने कहा कि अंतिम पायदान की जातियों का उत्थान शिक्षा, प्रशासन एवं सत्ता में भागीदारी से होगा और इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर सामजिक एकजुटता पहली शर्त है। सामाजिक एकजुटता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विचारधारा आधारित सिस्टेमैटिक, रिसर्च एवं कैडर कैम्प संगठन चाहिए जिसका नेतृत्व उच्च शिक्षित दूरदर्शी, निस्वार्थभाव से परिपूर्ण मेहनती, ईमानदार, अम्बेडकरवादी के हाथों में हो। (parivartan sanstha)

parivartan sanstha

ध्यान रहे जो समाज अपने महापुरूषों एवं इतिहास को नहीं जानता वह समाज कभी सामाजिक रूप से एकजुट नहीं हो सकता और बिखरा हुआ सामाज हमेशा दीनहीन बना रहता है। आप को किसी भी क्षेत्र में जनसंख्या अनुपात में हिस्सेदारी नहीं मिल रही है और ना सामाजिक सम्मान आप लोगों पर अत्याचार होते है, हकमारी हो रही है, आखिर कब तक गरीबी और जिल्लत का जीवन जिओगे ? आप लोगों की ऐसी दशा से बहुत चिंतित और चिंतनशील हूँ, मैं अंतिम पायदान की जातियों को शिक्षा, प्रशासन एवं सत्ता में भागीदारी दिलाना चाहता हूँ। इसी मार्ग से तुम पर होने वाले अत्याचार और हकमारी रुकेंगी।(parivartan sanstha)

parivartan sanstha

आप लोग मुझ पर भरोसा करके फूले, अम्बेडकर, कांशीराम की विचारधारा से सामाजिक एकजुटता पैदा करने में सहयोग करे तो मैं आप लोगों को सत्ता में भागीदारी बोनस में दूंगा लेकिन आपकी प्रॉब्लम यह है कि आपको दोस्त और दुश्मन की पहचान नहीं है। तुम उन्हीं राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों और तथाकथित नेताओं के पीछे दौड़ते रहते है जो तुम्हें हमेशा अपना पिछलग्गू बनाये रहते है जबकि उनकी मंशा तुम्हें कुछ देने की नहीं है, तुम तो बस उन लोगों के लिए बोट भर हो या तो फिर सस्ते गुलाम।(parivartan sanstha)

parivartan sanstha

अध्यक्षनीय भाषण में संस्था अध्यक्ष वेदवीर सिंह आदिवासी ने कहां कि हमारा नेतृत्व चौ. साहब फूले अम्बेडकर कांशीराम की विचारधारा का वारिस है और आपको मान-सम्मान, शिक्षा, प्रशासन एवं सत्ता में भागीदारी दिलवाने के लिए 29 वर्षों से प्रत्यन्नशील है।(parivartan sanstha)

 

यहां देखें वीडियो-

 

अधिवेशन में मुख्य रूप से भीम सिंह बिडलान, रोहित चौहान, कुलदीप खासा, एडवोकेट रामकुमार, प्रिययुद्ध लखन वाल्मीकि, गुरुमीत मौखरा, सौरभ चढ्ढा, अमन खरकड़ा, सोनू ढोढ, विनोद काका, किरणपाल, सन्नी कुमार, अश्वनी कल्याण, राजेश बुडशाम, जितेन्द्र कुमार, उमेश भुरांडे, सेठपाल सोढ़ियाल, अनुप डबराल, आशीष कुमार, मनोज वर्मा, पवन वेद, सुरेन्द्र मास्टर, जुगनपाल महरोलिया, अजय विश्वास, अमित जी बौद्ध, मनोज कुमार चौहान, अनुप कुमार, संदीप जागर, रामबाबू गोडीवाल, दिलीप कुमार, सोहन चावरिया, विशाल बैस, संजीव सारवान, भंवरलाल नायक सहित अनेक प्रदेशों से कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए।(parivartan sanstha)

parivartan sanstha

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 


Back to top button