कुर्सी छिनते ही बढ़ने लगी इमरान खान की पाकिस्तान में बढ़ने लगी मुश्किलें, प्रवक्ता के घर पर छापे | ऑनलाइन बुलेटिन
इस्लामाबाद | [वर्ल्ड बुलेटिन] | भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रवक्ता डॉ. अर्सलान खालिद के घर पर रविवार तड़के छापे मारे गये। पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ) ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी। पार्टी ने दावा किया कि डॉ. खालिद के परिवार के सदस्यों के फोन भी जब्त कर लिये गये और अधिकारी उन्हें आपने साथ ले गये। पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ) ने हालांकि छापे मारने वाली एजेंसी का नाम नहीं लिया।
पार्टी ने ट्वीट करके कहा, ”बेहद परेशान करने वाली खबर, प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रवक्ता डॉ. अर्सलान खालिद के घर पर छापे मारे गये हैं और उन्होंने उनके परिवार के सदस्यों से सभी फोन ले लिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कभी किसी को अपशब्द नहीं कहा और न ही किसी संस्थान पर हमला किया।”
पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ) ने दावा किया कि विपक्ष ने निवर्तमान कैबिनेट मंत्रियों या पार्टी सदस्यों के खिलाफ बदले की कार्रवाई नहीं करने का वादा किया था, इसके बावजूद ये छापे मारे गये।
पाकिस्तान में इमरान सरकार के गिरने के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए चुने गए पीएमएलएन के नेता शहबाज शरीफ ने कहा, ”वह अपने बड़े भाई पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को याद करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके घर के लोगों, यहां तक की महिलाओं ने भी जेले काटी हैं। लेकिन वे किसी के खिलाफ बदले की भावना से काम नहीं करेंगे। नया पाकिस्तान का उदय हुआ है और यह पाकिस्तान कायदे आजम की सिद्धांतों पर फिर से चलेगा।”
बिलावल भुट्टो ने भी सदन में अपने भाषण दिया और अपनी मां पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और नाना जुल्फिकार अली भुट्टो के संघर्षों को याद किया।