.

कितने दिनों में साफ करना चाहिए AC का फिल्टर? फिर 16 नहीं 26 डिग्री पर भी चिल कर देगा एयर कंडीशनर | AC Tips for Cooling

AC Tips for Cooling : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Air Conditioning (AC) is widely used in the summer season, which provides relief from the scorching heat through excellent cooling. It is scorching hot all over India, and everyone is in a bad condition due to the heat. In such a situation, many people got AC installed in their house. Although some people have been using AC for years. But some people must have noticed that the cooling of their room is less as compared to others.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : गर्मी के सीजन में Air Conditioning (AC) का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है, जो बेहतरीन कूलिंग के जरिए चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाता है। पूरे भारत में तपती धूप हो रही है, और गर्मी से सभी का बुरा हाल है. ऐसे में बहुत से लोगों ने अपने घर में AC लगवा लिया.

 

हालांकि कुछ लोग एसी का इस्तेमाल सालों से कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोगों ने ये नोटिस किया होगा कि उनके कमरे की कूलिंग बाकियों के मुकाबले कम रहती है. (AC Tips for Cooling)

 

इसके कई कारण हो सकते हैं, जिसमें से एक ये भी है कि इसके फिल्टर पर गंदगी जम गई है. जो एसी के पुराने यूज़र हैं, उन्हें पता होगा कि एसी के पैनल के अंदर एक एयर फिल्टर लगा हुआ होता है, जिसपर बहुत जल्दी धूल जम जाती है.अगर ये फिल्टर ब्लॉक होते हैं तो कंप्रेसर ठीक से कूलिंग नहीं दे पाता है.

 

इसलिए सलाह दी जाती है कि इसे साफ ही रखना चाहिए. जो लोग एसी कई सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्होंने एसी फिल्टर की सफाई कभी न कभी तो की ही होगी, लेकिन जो नए यूज़र वह इसके बारे में शायद ही कुछ जानते होंगे. (AC Tips for Cooling)

 

लेकिन हम से बहुत कम लोगों को ये मालूम होगा कि इसे कैसे चेक करना चाहिए या कब साफ करना चाहिए. कितने दिनों में साफ करना चाहिए फिल्टर? AC के एयर फिल्टर पर बहुत तेजी से धूल जम जाती है.

 

धूल भरा हुआ एसी फिल्टर एयरफ्लो को कम कर सकता है और एसी की कूलिंग को रोक सकता है. बेहतर एयरफ्लो और कूलिंग के लिए फिल्टर को हर दो हफ्ते में साफ करने की सलाह दी जाती है. बता दें कि विंडो एसी और स्प्लिट दोनों ही तरह के एसी में फिल्टर लगा रहता है. (AC Tips for Cooling)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

AC Tips for Cooling

ये खबर भी पढ़ें:

जूनियर ऑफिसर ट्रेनी (HR) पदों पर निकली सरकारी नौकरी भर्ती | PGCIL Junior Officer Trainee Bharti 2023


Back to top button