.

गंदी बेड शीट से हो सकती हैं परेशानियां, जाने चादर को कितने दिनों में बदल देना चाहिए | In How Many Days to Change Bed Sheet

In How Many Days to Change Bed Sheet : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | You know that the bed sheet lying on the bed for a long time can harm you in many ways. Actually, thousands of dead skin cells, dust, oil etc. get accumulated on the dirty bedsheet which can cause infection. There are also many people who do not change the sheet once they have been spread for several weeks.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आपको पता है कि लंबे समय से बेड पर बिछी चादर आपको कई तरीके से नुकसान पहुंचा सकती है। दरअसल, गंदे बेडशीट पर हजारों डेड स्किन सेल्‍स, धूल, तेल आदि जम जाते हैं जो संक्रमण का कारण बन सकते हैं। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो एक बार चादर बिछाने के बाद कई हफ्तों तक उसे नहीं बदलते। (In How Many Days to Change Bed Sheet)

 

और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बिस्तर पर बैठ कर खाना भी खा लेते हैं, कंघी भी कर लेते हैं,सब्जी भी काट लेते हैं, और जाने रोजाना के कितने ही काम कर लेते हैं । जिससे बेडशीट पर कितने ही कीटाणु आ जाते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कितने दिन पर चादर को बदलना चाहिए जिससे आप बीमारियों से दूर रह सकें। (In How Many Days to Change Bed Sheet)

 

कितने दिन पर बदलें चादर

 

एक सप्ताह से ज्यादा चादर नहीं बिछाकर रखना चाहिए और सोने से पहले चादर को अच्छे से झाड़ भी लेना चाहिए। इसके अलावा बेड पर खाना नहीं खाना चाहिए और आप जब भी बाहर से आएं तो अच्छे से हाथ पैर साफ करके ही बेड पर बैठें।वहीं, जो लोग अस्थमा के मरीज हैं उन्हें तो खास तौर से हाइजीन का ध्यान रखना चाहिए।जिन लोगों को पसीना बहुत आता है उन्हें तो 3 से 4 दिन पर ही चादर बदल देनी चाहिए। (In How Many Days to Change Bed Sheet)

 

चादर ना बदलने के नुकसान

 

  1. अगर आप एक सप्ताह से ज्यादा चादर बिछाकर रखते हैं तो फिर आपको बैक्‍टीरिया, फंगस, जर्म की चपेट में आसानी से आ सकते हैं।
  2. आपको एग्जिमा, स्‍लीप एप्‍निया का भी सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह से स्‍टफी नोज, छींक, खर्राटे का भी सामना करना पड़ता है।
  3. इसलिए आप सप्ताह में एकबार गरम पानी में डिटर्जेंट डालकर चादर को कुछ देर भिगो दीजिए इससे बाद हाथ से अच्छे से रगड़कर चादर साफ कर लीजिए।(In How Many Days to Change Bed Sheet)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

In How Many Days to Change Bed Sheet

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।(In How Many Days to Change Bed Sheet)

 

ये खबर भी पढ़ें:

बैंक कर्मचारियों की हुई मौज! अब मिलेगा ज्यादा पेंशन, साथ ही पूरे डीए का भी फायदा… | Bank Employees DA

 


Back to top button