.

बढ़ती महंगाई के बीच सरकार ने दी बड़ी राहत, फिक्स किया टमाटर का रेट, इतने रुपए में मिलेंगे एक किलो | TOMATO PRICE HIKE

ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Monsoon rains have added to the difficulties. Roads are breaking down, houses are full of water and now inflation is troubling. Tomato prices have doubled to tripled in the last few days. In some places, the prices of tomatoes have reached up to Rs 100. Meanwhile, Tamil Nadu has given great relief to the common people.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : TOMATO PRICE HIKE : मानसून की बारिश ने मुश्किलों को बढ़ा दिया है। सड़कें टूट रही है, घरों में पानी भरा है और अब महंगाई सता रही है। टमाटर के भाव पिछले कुछ दिनों में दोगुने से तिगुने हो गए हैं। कुछ जगहों पर तो टमाटर के भाव 100 रुपये तक पहुंच गए हैं। इसी बीच तमिलनाडु ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है।(TOMATO PRICE HIKE)

 

तमिलनाडु में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए टमाटर फार्म फ्रेश आउटलेट्स (FFO) पर बेचा जाएगा। एफएफओ में टमाटर 68 रुपए प्रति किलो बिकेगा। एफएफओ में टमाटर को 60 रुपए प्रति किलोग्राम बेचने पर भी कदम उठाए जा रहे हैं। बता दें कि टमाटर की कीमतें 100 रुपए हो गई हैं। कई जगह ये 100 रुपए से ज्यादा में मिल रहा है।(TOMATO PRICE HIKE)

 

देश में टमाटर के दाम क्या हैं?

 

देश के लगभग सभी शहरों में टमाटर की कीमतों में इजाफा हुआ है। दिल्ली में टमाटर 100 से 140 रुपये किलो, जबकि दिल्ली से सटे नोएडा में 160 रुपये प्रतिकिलो, गाजियाबाद में 150 रुपये प्रतिकिलो तक और कानपुर में 100 रुपये प्रतिकिलो तक मिल रहे हैं।(TOMATO PRICE HIKE)

 

टमाटर के दाम बढ़ने की वजह क्या है?

 

देशभर में खासकर दिल्ली NCR में इस समय हर दिन बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण आस-पास की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके साथ देश की बड़ी टमाटर मंडियों जैसे बेंगलुरु और नासिक से टमाटर दिल्ली नहीं आ पा रहा है, जिसके कारण दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ देश में टमाटर की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है। (TOMATO PRICE HIKE)

 

बारिश के कारण हुआ फसलों को नुकसान

 

कुछ व्यापारियों के अनुसार, मई में टमाटर की कीमतें थोक बाजार में 3 से 5 रुपये किलो और खुदरा बाजार में 10 से 20 रुपये किलो थी। लेकिन जून में यह कीमत अचानक बढ़ गई और अब 100 रुपये के पार पहुंच गई है। पिछले हफ्ते टमाटर की कीमतें तीन गुना बढ़ गई हैं।(TOMATO PRICE HIKE)

 

वहीं, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से टमाटर की आपूर्ति कम होने से बंगलूरू से टमाटर आ रहा है। हाल ही में कई जगहों पर हुई भारी बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

TOMATO PRICE HIKE

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।(TOMATO PRICE HIKE)

 

ये खबर भी पढ़ें:

भाजपा से कांग्रेस में आए शीर्ष आदिवासी नेता को कैबिनेट मंत्री दर्जा, CSIDC के चेयरमैन की संभालेंगे जिम्मेदारी | Nandkumar Sai appointed CSIDC chairman

 


Back to top button