चीते और कछुए की बेमिसाल दोस्ती ! एक ही बर्तन में दोनों ने खाया खाना, नज़ारा देख दंग रह जायेंगे आप… | Leopard and Turtle
Leopard and Turtle : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | There are some videos on the internet which compel us to watch them again and again, and we like them very much, most of these videos are of animals fighting or fighting, one such video is available on these two social media. It is going viral very fast.
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : इन्टरनेट पर कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो बार-बार हमें देखने को मजबूर कर देते हैं, और हमें बहुत ज्यादा पसंद भी आते हैं इनमें ज्यादा वीडियो जानवरों की शर्त या लड़ाई झगड़े के होते हैं, ऐसा ही एक वीडियो इन दोनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. (Leopard and Turtle)
वायरल वीडियो में दुनिया की सबसे तेज बिल्ली चीता और एक कछुआ नजर आ रहा है. इन दोनों जानवरों का स्वभाव एक दूसरे से बिल्कुल अलग है. दोनों जानवर गति के मामले में एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। यहाँ तक कि चीता भी मांसाहारी जानवरों में आता है, जबकि कछुआ एक शांत और शाकाहारी जानवर माना जाता है। इस वीडियो में दोनों प्राणियों की दोस्ती देखी जा सकती है. दोनों के इस प्यार भरे वीडियो को देखकर यूजर्स के होश उड़ गए हैं. (Leopard and Turtle)
कछुए और चीता की दोस्ती
Cheetah & tortoise share food. Those who give their food give their heart.
📽️Carson Springs Wildlife pic.twitter.com/kf4agZCXOZ
— Hakan Kapucu (@1hakankapucu) August 31, 2023
आपको बता दे की वायरल हो रहे इस वीडियो में मांसाहारी प्रकृति का जानवर चीता एक कटोरी में एक शाकाहारी जानवर कछुए के साथ खाना खा रहा है, और दोनों बहुत ही आराम से अपना खाना खा रहे हैं इसके साथ ही दोनों में किसी प्रकार का किसान या नोकझोंक भी नहीं चल रही है, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया गया है, इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा चीता और कछुआ भजन शेयर करते हुए जो अपना भोजन बनते हैं वह अपना हृदय बनते हैं। (Leopard and Turtle)
🔥 सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें: