.

Indian Army Agniveer Bharti Notification 2023 : इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानें पद, योग्यता समेत 10 खास बातें, कल से करें आवेदन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Indian Army Agniveer Bharti Notification 2023 : नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | Indian Army Agniveer recruitment notification released, know the post, 10 special things including qualification, apply from tomorrow.

 

Online bulletin dot in : अग्निपथ योजना के तहत वर्ष 2023-24 की नई अग्निवीर भर्तियों के नोटिफिकेशन joinindianarmy.nic.in पर जारी कर दिए हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन कल 16 फरवरी से शुरू होंगे। यूपी, बिहार समेत विभिन्न राज्यों के युवाओं के लिए अलग अलग नोटिफिकेशन जारी किए जा रहे हैं।

 

यूपी में आगरा, अमेठी, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मेरठ के आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस ने भर्तियों के अलग अलग नोटिफिकेशन जारी किए हैं। वहीं बिहार के दानापुर व मुजफ्फरपुर एआरओ ने और उत्तराखंड में अल्मोड़ा एआरओ ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं। 

 

युवा इस भर्ती के लिए joinindianarmy.nic.in पर जाकर 15 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। इस बार भी सेना में अग्निवीर जनरल ड्यूडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं 10वीं पास) की वैकेंसी निकाली गई है।

 

यहां पढे़ं नई अग्निवीर भर्ती की 10 खास बातें

 

1. पहले होगी लिखित परीक्षा

 

अग्निवीर भर्ती की चयन प्रक्रिया में बदलाव किया किया गया है। अब सेना में अग्निवीर बनना चाह रहे युवाओं को पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) देनी होगी और उसके बाद फिजिकल व मेडिकल टेस्ट होगा। जबकि अभी तक पहले फिजिकल टेस्ट और उसमें सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। आर्मी ने यह फैसला अग्निवीर भर्ती रैली में उमड़ी युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए लिया है। 17 अप्रैल 2023 से यह  ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी।

 

2. नई भर्ती प्रक्रिया के चरण

 

पहला चरण – ऑनलाइन कॉमन लिखित परीक्षा

दूसरा चरण – फिजिकल टेस्ट । लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही इसमें बुलाया जाएगा। व मेडिकल टेस्ट।

तीसरा चरण – मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

चौथा चरण –  आर्म्स एंड सर्विस का आवंटन होगा।

पांचवां चरण – डॉक्यूमेंटेशन होंगा।

छठा चरण – ट्रेनिंग सेंटर पर रिपोर्टिंग।

आर्मी का कहना है कि इस बदलाव से रैली में अभ्यर्थियों की तादाद कम होगी और वहां की व्यवस्था बेहतर ढंग से हो सकेगी।

 

3. जानें नई अग्निवीर भर्ती के बारे में

 

आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती की जा रही है। 4 साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा। शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी जवान नियुक्त किया जाएगा।(Indian Army Agniveer Bharti Notification 2023)

 

4. इस बार क्या है योग्यता

 

– अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी)

45 फीसदी अंकों के साथ में 10वीं पास होना चाहिए। हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक होना जरूरी।

– जिन उम्मीदवारों के पास लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होगा, उन्हें ड्राइवर भर्ती में प्रेफरेंस भी दिया जाएगा।

 

अग्निवीर तकनीकी

 

– फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और अंग्रेजी विषयों में 50 फीसदी अंकों (एग्रीगेट) के साथ में 12वीं पास जरूरी है। हर विषय में कम से कम 40 फीसदी मार्क्स जरूर हों।

 

अग्निवीर क्लर्क/ स्टोरकीपर

 

कम के कम 60% अंकों के साथ 12वीं पास हो। अंग्रेजी और गणित/अकाउंट्स/ बुक कीपिंग में कम से कम 50 फीसदी अंक जरूरी।

अग्निवीर ट्रेड्समैन – 10वीं पास

– कम से कम 10वीं पास। आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।

अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास – कम से कम 8वीं पास। आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।

 

5. आयु सीमा

 

– उपरोक्त सभी पदों के लिए आयु सीमा साढ़े 17 साल से 21 साल है।

 

6. कद-काठी संबंधी योग्यता

 

अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं व 10वीं पास के लिए – लंबाई कम से कम 169 सेमी और छाती 5 सेमी फुलाव के साथ 77 सेमी हो। कुछ राज्यों में लंबाई 170 तो कुछ में 165 तो कुछ में 163 ही मांगी गई है। इसलिए इस बारे में विस्तृत डिटेल अपने अपने एआरओ के नोटिफिकेशन से देखें।

 

अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल – 162 सेमी लंबाई हो ।और छाती 5 सेमी फुलाव के साथ 77 सेमी हो। इसकी अधिक जानकारी आप नोटिफिकेशन से देख सकते हैं।

 

 

पूरा नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

7. फिजिकल टेस्ट

 

– अग्निवीरों की भर्ती के लिए होने वाले फिजिकल टेस्ट की बात करें कि ग्रुप-1 के तहत साढ़े 5 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके लिए 60 मार्क्स दिए जाएंगे। 10 पुल अप्स लगाने होंगे जो 40 मार्क्स के होंगे।

– ग्रुप-2 के तहत 5 मिनट 45 सेकेंड में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 9 बार पुल अप्स लगाने होंगे जिसके लिए 33 मार्क्स होंगे।

– 9 फीट लंबी कूद मारनी होगी। यह केवल क्वालिफाई करना होगा।

– जिग जैग बैलेंस टेस्ट महज पास करना होगा।

 

अग्निवीर भर्ती 2023 : यूपी और बिहार के इन जिलों के युवाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी, देखें पूरी लिस्ट

 

8. सैलरी

 

हर अग्निवीर को भर्ती के पहले साल 30 हजार महीने सैलरी मिलेगी। दूसरे साल अग्निवीर की तनख्वाह बढ़कर 33 हजार, तीसरे साल 36,500 तो चौथे साल 40 हजार रुपये हो जाएगी। हालांकि इनकी सैलरी में से सेवानिधि पैकेज के लिए हर बार 30-30 फीसदी कटेगा। जैसे पहले साल में 30 हजार रुपये मिलने हैं। लेकिन इसमें से 21 हजार रुपये ही उसे दिए जाएंगे। बाकी 30 फीसदी यानी 9 हजार रुपये अग्निवीर सेवा निधि फंड में जमा होंगे।

 

इस फंड में इतनी ही राशि (9 हजार रुपये) सरकार भी डालेगी। चार साल पूरे करने के बाद अग्निवीर की तरफ से सेवा निधि फंड में 5.02 लाख और सरकार की तरफ से 5.02 लाख रुपये जमा कराए जा चुके होंगे। यानी चार साल की सेवा के बाद सेवा निधि पैकेज में 10.04 लाख रुपये जमा हो जाएंगे। ड्यूटी मुक्त किए जाने की स्थिति में उसे ब्याज लगाकर सेवा निधि पैकेज के तौर पर 11.71 लाख रुपये मिलेंगे।

 

9. आवेदन फीस –

 

250 रुपये, फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है।

 

10. रजिस्ट्रेशन से पहले कर लें तीन काम

 

–  सुनिश्चित कर लें कि उनका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है या नहीं। जिन अभ्यर्थियों का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है, वह इसे लिंक करा लें।

– अपना डिजिलॉकर अकाउंट भी बनाकर रखें।

– नाम और जन्मतिथि आधार कार्ड में दिए गए नाम और जन्मतिथि की डिटेल्स से पूरी तरह मेल खाती हो। (Indian Army Agniveer Bharti Notification 2023)

 

नोटिफिकेशन अपडेट –

 

जानें किन किन जिलों के अभ्यर्थियों के लिए नोटिफिकेशन हो चुका है जारी

 

बिहार

 

एआरओ मुजफ्फरपुर भर्ती रैली नोटिफिकेशन

 

– इसके तहत उत्तर बिहार के जिले पश्चिम चंपारण (बेतिया), पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), सीतामढ़ी,

शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर के रहने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं।

– दानापुर एआरओ भर्ती रैली नोटिफिकेशन

इसके तहत पटना, भोजपुर, वैशाली, सारण, बक्सर, सीवान और गोपालगंज के रहने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं।

एआरओ कटिहार – अररिया, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा और सुपौल।

एआरओ गया – अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, नवादा, रोहतास और शेखपुरा

 

उत्तर प्रदेश

 

आगरा एआरओ- आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, झांसी, जालौन, इटावा और ललितपुर के युवा करें आवेदन।

अमेठी एआरओ- अम्बेडकर नगर, अमेठी, बस्ती, अयोध्या, कौशाम्बी, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर और सुल्तानपुर के युवा करें आवेदन

वाराणसी एआरओ – आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, मऊ, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर और वाराणसी।

लखनऊ एआरओ- बांदा, औरया, बाराबंकी, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, कन्नौज, चित्रकूट, महौबा, उन्नाव, लखनऊ, कानपुर देहात, कानपुर नगर के युवा करें आवेदन।

बरेली एआरओ – बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बदायूं, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, संभल, शाहजहांपुर, श्रावस्ती और सीतापुर के युवा करें आवेदन।

मेरठ एआरओ – सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ के युवा करें आवेदन।

 

उत्तराखंड

 

अल्मोड़ा एआरओ – अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उधम सिंह नगर के युवा करें आवेदन।

एआरओ कटिहार – अररिया, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा और सुपौल।

एआरओ गया – अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, नवादा, रोहतास और शेखपुरा

 

झारखंड

 

एआरओ रांची – झारखंड के सभी 24 जिलों के युवा इसमें आवेदन कर सकते हैं।

 

हिंदी रोजगार अलर्ट में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Computer Teacher Bharti 2023 : कम्प्यूटर शिक्षक 7 हजार 3 सौ 60 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, योग्य भारतीय नागरिक कर सकते हैं अप्लाई, यहां पढ़ें Job Notification से जुड़ी सभी जानकारी | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

 


Back to top button