.

भारतीयों को अब मिलेगा चिप वाला ई-पासपोर्ट | Chip e-Passport

Chip e-Passport : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | We need a passport to travel within the country and abroad, but now Indian travelers will be given a special passport. Passport will be electronic. This will be called e-passport. There will be a chip in the booklet, in which all your details will be recorded electronically. Bringing it near the computer sensor will open the details on the screen. Sources in the Ministry of External Affairs said that the pilot project of e-passport will start in May. The target is to issue 10 lakh e-passports in the pilot project. To begin with, such service centers are being selected where fewer passports are issued, so that the work at the overcrowded centers is not affected. In the coming time only e-passports will be available. (Online bulletin dot in)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : हमें देश-विदेश की यात्रा करने के लिए पासपोर्ट की जरुरत पड़ती है, लेकिन अब भारतीय यात्रियों को एक ख़ास तरह का पस्प्र्ट दिया जायेगा. पासपोर्ट इलेक्ट्रिॉनिक होगा। यह ई-पासपोर्ट कहलाएगा। बुकलेट में चिप लगी होगी, जिसमें आपका पूरा ब्योरा इलेक्ट्रॉनिक रूप में दर्ज होगा। इसे कंप्यूटर सेंसर के पास लाने से ब्योरा स्क्रीन पर खुल जाएगा। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि ई-पासपोर्ट का पायलट प्रोजेक्ट मई में शुरू होगा। पायलट प्रोजेक्ट में 10 लाख ई-पासपोर्ट जारी करने का लक्ष्य है। शुरुआत के लिए अभी ऐसे सेवा केंद्रों को चुना जा रहा है, जहां कम पासपोर्ट जारी होते हैं, ताकि भीड़भाड़ वाले केंद्रों पर काम प्रभावित न हो। आने वाले समय में सिर्फ ई-पासपोर्ट मिलेंगे। (Chip e-Passport)

Chip e-Passport

आगे क्याः पहले से जारी पासपोर्ट बुकलेट भी चिप वाली बुकलेट में बदलनी होगी

 

विदेश मंत्रालयों के अफसरों के अनुसार, पुरानी पासपोर्ट बुकलेट को भी चिप वाले पासपोर्ट में बदला जाएगा। उसके लिए अभी आवेदन के तरीके तय किए जा रहे हैं। नई बुकलेट बनने का काम शुरू हो चुका है। देश में 10 करोड़ लोगों के पास पासपोर्ट हैं। भविष्य में ये सभी ई-पासपोर्ट में बदले जाएंगे। चिप वाली बुकलेट की प्रिंटिंग भारतीय प्रतिभूति मुद्रणालय, नासिक में की जा रही है। कुल 4.5 करोड़ बुकलेट का ऑर्डर दिया गया है। ये अगले 4-5 साल की जरूरत के हिसाब से हैं। (Chip e-Passport)

 

तैयारी….जून तक पूरा नेटवर्क बनेगा

 

ई-पासपोर्ट के लिए तकनीकी ढांचा स्थापित किया जा रहा है। इसमें मैनेजमेंट सिस्टम, इंटरऑपरेबिलिटी टेस्ट बेड, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट, ई-पर्सनलाइजेशन, ई-पासपोर्ट वेरिफिकेशन, इमिग्रेशन चेकपोस्ट आदि शामिल हैं। पूरा नेटवर्क जून तक तैयार हो जाएगा। (Chip e-Passport)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

खेल मंत्रालय विभाग में निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन | Ministry of Youth Affairs and Sports Bharti 2023

 


Back to top button