.

iQoo की निओ 8 सीरीज ने मार्केट में दी दस्तक! मिल रहे कई जबरदस्त धांसू फीचर, जाने स्पेसिफिकेशन और कीमत | iQoo Neo 8 Series

iQoo Neo 8 Series : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | After the IQOO Neo 7 series, now the IQ Neo 8 series has entered the market. This series includes IQ Neo 8 and IQ Neo 8 Pro. The company has launched both these phones in China. Their pre-booking has started and their sale will start from May 31.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आईक्यूओओ निओ 7 सीरीज के बाद अब आईक्यू निओ 8 सीरीज ने मार्केट में दस्तक दी है. इस सीरीज में आईक्यू निओ 8 और आईक्यू निओ 8 प्रो शामिल है. कंपनी ने ये दोनो फोन चीन में लांच किए है. इनकी प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है और इनकी सेल 31 मई से शुरू होगी. (iQoo Neo 8 Series)

 

कीमत की बात करें तो iQoo Neo 8 के 12GB + 256GB बेस वेरिएंट को CNY 2,499 (लगभग 29,300 रुपये) पर लॉन्च किया गया है. iQoo Neo 8 के 12GB + 512GB वेरिएंट को CNY 2,799 (लगभग 32,800 रुपये) और टॉप वेरिएंट 16GB + 512GB को CNY 3,099 (लगभग 36,400 रुपये) पर लॉन्च किया गया है.

 

दूसरी ओर iQoo Neo 8 Pro के 16GB + 256GB वेरिएंट को CNY 3,299 (लगभग 38,700 रुपये) पर लॉन्च किया गया है. iQoo Neo 8 Pro के 16GB + 512GB वेरिएंट को CNY 3,599 (लगभग 42,300 रुपये) पर लॉन्च किया गया है. (iQoo Neo 8 Series)

 

iQoo Neo 8 Series के क्या है फीचर्स

 

iQoo Neo 8 को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन Night Rock, Match Point, और Surf के साथ पेश किया है. iQoo Neo 8 और iQoo Neo 8 Pro में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है. प्रो मॉडल को कर्व्ज एज डिजाइन के साथ लाया गया है.इसके अलावा iQoo Neo 8 को कंपनी ने octa-core Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC चिपसेट के साथ पेश किया है. iQoo Neo 8 Pro को octa-core MediaTek Dimensity 9200+ चिपसेट के साथ लाया गया है. (iQoo Neo 8 Series)

 

इसके अलावा आपको फोन में 50-megapixel प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जबकि iQoo Neo 8 Pro को 50-megapixel Sony IMX866V मेन सेंसर के साथ लाया गया है. दोनों ही मॉडल्स में 16-megapixel फ्रंट कैमरा मिलता है. दोनों हैंडसेट में कंपनी ने 5,000mAh बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाए गए हैं. (iQoo Neo 8 Series)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

iQoo Neo 8 Series

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

इस दिन मनाया जाएगा वर्ल्ड मिल्क डे, जाने इसके बारे में | World Milk Day 2023


Back to top button