.

iVOOMi JeetX ZE Price Features Range: 170 किलोमीटर तक की रेंज के साथ आईवूमी का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, देखें कीमत…

iVOOMi JeetX ZE Price Features Range:

 

iVOOMi JeetX ZE Price Features Range: नई दिल्ली | [ऑटो बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन : भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी आईवूमी एनर्जी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जीतएक्स जीई (JeetX ZE) लॉन्च कर दिया है। इस नए स्कूटर जीतएक्स जीई (JeetX ZE) को इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ने 18 महीनों की कड़ी मेहनत और लगातार रिसर्च और डेलवपमेंट के साथ ही एक लाख किलोमीटर तक की रोड टेस्टिंग के बाद पेश किया गया है और यह बैटरी रेंज और फीचर्स के मामले में काफी अच्छा है।

 

बुकिंग और कीमत

iVOOMi JeetX ZE Price Features Range: आईवूमी जीतएक्स जीई इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। ये वेरिएंट 2.1kWh, 2.5kWh और 3kWh बैटरी पैक के साथ है और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 79,999 रुपये से शुरू होती है। ग्राहकों के पास इसे 8 कलर ऑप्शन में खरीदने का मौका मिलेगा, जो कि ग्रे, रेड, ग्रीन, रोज, गोल्ड, ब्लू, सिल्वर और ब्राउन कलर्स में हैं। जीतएक्स जीई की बुकिंग 10 मई से शुरू होगी।

 

फीचर्स और लुक

iVOOMi JeetX ZE Price Features Range: आईवूमी जीतएक्स जीई इलेक्ट्रिक स्कूटर के लुक-डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इसकी लंबाई 760 एमएम, सीट हाइट 770 एमएम और व्हीलबेस 1350 एमएम है। इसकी सीट काफी बड़ी है और इसमें लंबी दूरी तय करने वास्ते कंफर्ट और बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस का दावा किया गया हौ। बाद बाकी इसमें बड़ा लेगरूम और बूट स्पेस दिया गया है, जहां लोग अपने जरूरत के काफी सारे सामान रख सकते हैं।

iVOOMi JeetX ZE Price Features Range: आपको बता दें कि आईवूमी एनर्जी के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर JeetX ZE को 7 लेयर सेफ्टी के साथ पेश किया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है, जिसमें कस्टमर किसी भी समय वीइकल की स्पीड, लोकेशन समेत अन्य मेट्रिक्स को ट्रैक कर सकते हैं और सुरक्षा का ध्यान रख सकते हैं। इस स्कूटर में डिस्टेंस टू एंप्टी, टर्न बाय टर्न नैविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट, जियो फेंसिंग समेत अन्य कई खूबियां हैं।

 

बैटरी-पावर और रेंज

iVOOMi JeetX ZE Price Features Range: आईवूमी जीत एक्स जीई इलेक्ट्रिक स्कूटर को थर्ड जेनरेशन बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है, जिसका निर्माण भारत में ही किया गया है। इलमें 2.1 किलोवॉट से लेकर 3 किलोवॉट तक की बैटरी के विकल्प मिलते हैं। इसमें लगे इलेक्ट्रिक मोटर 7 किलोवॉट तक की पावर जेनरेट करते हैं।

 

बाद बाकी

iVOOMi JeetX ZE Price Features Range: इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने पर 170 किलोमीटर तक की रेंज हासिल कर सकते हैं। जीतएक्स जीई अपने पहले वाले मॉडल जीतएक्स के मुकाबले हल्का होने के साथ ही बेहतर कुलिंग सिस्टम से लैस है। इसमें रिमूवेबल बैटरी पैक दिया गया है, जिसे आप आसानी से निकालकर चार्ज कर सकते हैं।

iVOOMi JeetX ZE Price Features Range: आईवूमी एनर्जी के को-फाउंडर और सीईओ अश्विन भंडारी का कहना है कि JeetX ZE ईवी स्पेस में हाई-क्वॉलिटी इंजीनियरिंग और इनोवेशन का प्रतीक है, जिसमें स्टाइल, फीचर्स और परफॉर्मेंस का कॉम्बो देखने को मिलता है। हमें पूरा विश्वास है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडियन ई-मोबिलिटी स्पेस में अपनी प्रमुख भूमिका निभाएगा।

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot। n में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button