.

देखें वीडियो: कोरबा के जैन मंदिर परिसर भवन में जादूगर सम्राट अजूबा के शो का भव्य शुभारंभ, जय कुमार जैन व वरिष्ठ जादूगर रमेश ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया स्वागत…

छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संध के पदाधिकारियों ने जादूगर सम्राट अजूबा को किया सम्मानित

jaadoogar samraat ajooba:

 

jaadoogar samraat ajooba : कोरबा | [छत्तीसगढ बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : देश के प्रसिद्ध जादूगर सम्राट अजूबा के विश्व प्रसिद्ध इंद्रजाल शो का उद्घाटन आज शहर के बुधवारी बाजार के पास जैन मंदिर परिसर भवन में जैन मिलन समिति के अध्यक्ष जय कुमार जैन और कोरबा के वरिष्ठ जादूगर रमेश ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जैन मिलन समिति के अध्यक्ष जय कुमार जैन और कोरबा के वरिष्ठ जादूगर रमेश ने कोरबा वासियों से पारिवारिक मनोरंजक खेल जादूगरी को देखने का आग्रह किया।

इस दौरान छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संध के पदाधिकारियों ने जादूगर सम्राट अजूबा को सम्मानित किया। अखबार वितरक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि उर्जाधानी कोरबा यहां आने वाले हर कोई को अपने सिर आंखों पर बिठाती है। जादू जैसे करिश्माई खेलों के लिए यहां की जनता में विशेष जगह है। उन्होंने कोरबा के लोगों से अपील करते हुए कहा कि विश्व के महान जादूगरों में शामिल जादूगर अजूबा का शो ज्यादा से ज्यादा संख्या में देखने पहुंचे और इस पारिवारिक मनोरंजन के बारे में अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भी बताएं और उन्हें भी इसे देखने के लिए प्रेरित करें। (jaadoogar samraat ajooba)

जादूगर ने मुख्य अतिथि दम्पत्ति को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। जैसे ही शो शुरू हुआ, हर कोई खुशी और सुखद भावनाओं से भर गया। तालियाँ बजती रहीं। चमत्कार तेज गति से चलचित्र की भाँति दृष्टिपटल पर गुजरता रहा। दो घंटे के शो के दौरान खूब तालियां और जोरदार ठहाके गूंजते रहे। ऐसी मधुर, आनंददायक ध्वनि से हर पल एक नया चमत्कार पैदा होता था और हर करतब से दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाते थे। कुछ ही मिनटों में हॉल में मौजूद लोगों को आश्चर्य की ऐसी आकर्षक दुनिया में प्रवेश करा दिया, जिसकी दर्शकों ने कल्पना भी नहीं की होगी। (jaadoogar samraat ajooba)

अपने दो घंटे के शो में जादूगर अजूबा ने कभी दर्शकों को दस फीट ऊंचा हवा में उड़ाकर आश्चर्यचकित कर दिया तो कभी खाली हाथों से पैसे बरसाकर लोगों को अचंभित कर दिया. जादूगर सम्राट अजुबाका पानी के अंदर। डेथ चैलेंज का जादू ऐसा था कि दर्शकों को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा था कि जो वो स्टेज पर देख रहे हैं वो सच है या खुली आंखों से देखा गया कोई खूबसूरत सपना. (jaadoogar samraat ajooba)

इस अवसर पर स्थानीय जादूगर रमेश एवं कोरबा के अन्य जादूगर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान ही छत्तीसगढ़ समाचार पत्र वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा, जिला अध्यक्ष विपेंद्र कुमार साहू, जिला सचिव जयकुमार नेताम, रमा जी और लक्ष्मी राठौर ने जादूगर सम्राट अजूबा को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।(jaadoogar samraat ajooba)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/on।inebu।।etindotin

jaadoogar samraat ajooba

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTS।d

 

ON।INE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, समसामयिक विषयों और कई अन्य के लिए on।inebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक on।inebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button