jaativaad ka mataka : प्यास बुझाने दलित छात्र ने टीचर के कैंपर से पिया पानी, फिर शिक्षक ने जाति पूछकर की लात-घूसों की बारिश…
jaativaad ka mataka : Crime News: नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | A heart-wrenching case has come to light. Where it became expensive for a Dalit student to drink water from a pot. The teacher beat the student severely with sticks and kicks. The victim student has suffered an injury on his back. As soon as they got information about the brutality of the teacher, the villagers along with the Bhim Army beat him severely. However, as soon as information about the incident was received, the police reached the spot and rescued the teacher from the crowd.
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दलित छात्र को मटके से पानी पीना महंगा पड़ गया. छात्र को टीचर ने डंडे और लात-घूंसों से जमकर पीटा. पीड़ित छात्र की पीठ पर चोट आई है. टीचर की हैवानियत की जानकारी मिलते ही गांव वालों ने भीम आर्मी के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी. हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर टीचर को भीड़ से बचाकर ले गई.(jaativaad ka mataka)
बता दें कि, पूरा मामला राजस्थान के जालौर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का है. जहां प्यास लगने पर कक्षा 7वीं के छात्र अध्यापकों के लिए पानी के जो कैंपर आए थे, उसमें से पानी पी लिया. छात्र की ये गुस्ताखी गंगाराम गुर्जर नामक टीचर को बिल्कुल पसंद नहीं आई. उसके बाद टीचर ने बच्चे की जाति पूछकर जमकर पीटा.(jaativaad ka mataka)
वहीं छुट्टी होने के बाद जब बच्चा घर पहुंचा तो उसने पूरे मामले की जानकारी घरवालों को दी. उसके बाद ग्रामीणों के साथ ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता इकट्ठे होकर दूसरे दिन स्कूल पहुंचे. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान दलित समुदाय के लोगों ने अध्यापक गंगाराम गुर्जर को पकड़कर मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने जैसे-तैसे अध्यापक को छुड़ाया और थाने ले गई.(jaativaad ka mataka)
पीड़ित छात्र ने बताया कि, मैं कक्षा 7 में पढ़ता हूं. 8 सितंबर को प्रार्थना सभा के बाद कक्षा में झाड़ू लगाने के बाद प्यास लगी थी. स्कूल की पानी की टंकी में पानी नहीं था. उस समय अध्यापकों के लिए पानी के कैंपर आए थे. उसमें से पहले उच्च जाति के तीन छात्रों ने पानी पिया था. उनके बाद मैंने भी कैंपर से पानी पी लिया.(jaativaad ka mataka)
यह बात पता लगने पर अध्यापक गंगाराम गुर्जर ने कैंपर से पानी पीने वाले हम सभी छात्रों से जाति पूछी. जब मैंने अपनी जाति बताई तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित छात्र के परिजन ने बयाना थाने में आरोपी अध्यापक गंगाराम गुर्जर के खिलाफ बच्चे के साथ जातिगत भेदभाव करने और पानी पीने पर मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले की जांच बयान सीओ कर रहे हैं.(jaativaad ka mataka)
🔥 सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें: