.

जब संसद में कच्चा बैंगन चबाने लगीं टीएमसी सांसद काकोली घोष, जमें वाकया jab sansad mein kachcha baingan chabaane lageen teeemasee saansad kaakolee ghosh, jamen vaakaya

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | संसद के मॉनसून सत्र में सोमवार को लोकसभा में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सभी अचरज में पड़ गए। सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने सवाल उठाया कि क्या सरकार चाहती है कि हम कच्ची सब्जियां खाएं? इतना कहते ही टीएमसी सांसद अचानक सदन में कच्चा बैगन चबाने लगीं।

 

खाद्य पदार्थों की महंगाई पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि कुकिंग गैस की कीमतें इतनी ज्यादा हो गई हैं कि आम आदमी के लिए खाना पकाना मुश्किल हो गया है।

 

वापस ली जाएं बढ़ती कीमतें

 

सांसद ने बढ़ते दामों पर चर्चा के लिए लोकसभा अध्यक्ष का शुक्रिया भी अदा किया। इस दौरान टीएमसी सांसद ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में एलपीजी सिलिंडर के दाम चार बार बढ़ाए जा चुके हैं। 600 रुपए प्रति सिलिंडर से बढ़कर अब यह 1000 रुपए प्रति सिलिंडर तक पहुंच चुका है। इसके साथ ही उन्होंने गैस सिलिंडरों की कीमत वापस लिए जाने की भी मांग की। सांसद ने कहा कि आखिर संसद में महंगाई पर चर्चा हो रही है।

 

लगातार बढ़ रहे हैं दाम

 

पिछले महीने केंद्र सरकार ने गैस सिलिंडरों के दाम में 50 रुपए का इजाफा किया था। पिछले एक साल में यह आठवीं बार था, जब सिलिंडर के दाम बढ़ाए गए। दिल्ली में इन दिनों 14.2 किलो का गैर सब्सिडी वाला सिलिंड 10,53 रुपए का मिल रहा है।

 

वहीं कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में इसकी कीमतें क्रमश: 1,079, 1,052.5 और 1,068.5 रुपए हैं। जून 2021 से अब तक प्रति सिलिंडर कीमतें 244 रुपए तक पहुंच चुकी हैं। वहीं मार्च 2022 से अब तक इसमें 152.50 रुपए का इजाफा हो चुका है।

 

विपक्ष का सरकार पर निशाना

 

गौरतलब है कि विपक्ष की लंबे समय तक चली मांग और हंगामे के बाद आज लोकसभा में महंगाई पर चर्चा हो रही है। इससे पहले कांग्रेस के चार सदस्यों का निलंबन रद्द कर दिया था। वहीं देश में महंगाई को लेकर नरेंद्र मोदी नीत भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि देश में अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति के पीछे इस सरकार के ‘पिछले आठ साल का आर्थिक कुप्रबंधन’ है।

 

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में नियम 193 के अधीन ‘मूल्यवृद्धि’ पर चर्चा की शुरुआत करते हुए यह बात कही।

 

 

 

When TMC MP Kakoli Ghosh started chewing raw brinjal in Parliament, this incident happened

 

 

New Delhi | [National Bulletin] | In the Monsoon session of Parliament, on Monday, something happened in the Lok Sabha which surprised everyone. MP Kakoli Ghosh Dastidar raised the question that does the government want us to eat raw vegetables? After saying this, the TMC MP suddenly started chewing raw brinjal in the house.

 

During a discussion on food inflation, he said that the price of cooking gas has become so high that it has become difficult for the common man to cook food.

 

 withdraw rising prices

 

The MP also thanked the Speaker of the Lok Sabha for discussing the rising prices. During this, the TMC MP said that the price of LPG cylinders has been increased four times in the last few months. From Rs 600 per cylinder, it has now reached Rs 1000 per cylinder. Along with this, he also demanded the withdrawal of the price of gas cylinders. The MP said that after all inflation is being discussed in Parliament.

 

 Prices are increasing continuously

 

Last month, the central government had increased the price of gas cylinders by Rs 50. This was the eighth time in the last one year that the price of cylinders was increased. These days a non-subsidized cylinder of 14.2 kg is getting Rs 10,53 in Delhi.

 

At the same time, its prices in Kolkata, Mumbai and Chennai are Rs 1,079, 1,052.5 and Rs 1,068.5 respectively. Prices per cylinder have reached Rs 244 since June 2021. At the same time, from March 2022 till now, it has increased by Rs 152.50.

 

 Opposition targets government

 

It is worth noting that after the long-standing demand and uproar of the opposition, discussion on inflation is being held in the Lok Sabha today. Earlier, the suspension of four members of Congress was revoked. While targeting the Narendra Modi-led BJP government over inflation in the country, the Congress on Monday said the “economic mismanagement of the last eight years” of this government is behind the current state of the economy in the country.

 

Congress MP Manish Tewari said this while initiating the discussion on ‘price hike’ under Rule 193 in the Lok Sabha.

 

 

आदिवासियों के घर घुसकर देर रात हमला, भीम रेजीमेंट ने एसपी को सौंपा ज्ञापन aadivaasiyon ke ghar ghusakar der raat hamala, bheem rejeement ne esapee ko saumpa gyaapan

 

 

 


Back to top button