.

16 साल बाद झारखंड पात्रता परीक्षा मई-जून में होगी, जेपीएससी ने जारी की अधिसूचना

रांची

 झारखंड पात्रता परीक्षा का आयोजन मई-जून में होगा। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। जेपीएससी के सचिव ने स्पष्ट किया है कि इसके लिए आवेदन करने की सूचना जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर दी जाएगी। झारखंड के विश्वविद्यालयों-महाविद्यालयों में विभिन्न विषयों के सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति और पीएचडी में नामांकन की उम्मीदवारी के लिए झारखंड पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

बता दें कि 16 साल बाद झारखंड पात्रता परीक्षा का आयोजन होगा। इससे पहले 2007-08 में इसका आयोजन हुआ था। राज्य सरकार ने इसके लिए नई नियमावली गठित की है। इसके आधार पर अब हर साल झारखंड पात्रता परीक्षा का आयोजन होगा। नवगठित नियमावली में परीक्षा के पैटर्न में कई बदलाव किए गए हैं।

झारखंड पात्रता परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी। इसमें ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। यह परीक्षा दो पेपर में होगी। पहला पेपर टीचिंग, रिसर्च एटीट्यूड और रिजनिंग एबिलिटी से संबंधित होगा। वहीं, दूसरे पत्र की परीक्षा संबंधित विषय की होगी।

ोइसमें दो-दो अंकों के कुल सौ प्रश्न पूछे जाएंगे। दोनों पेपर की परीक्षा लगातार होगी। झारखंड पात्रता परीक्षा के लिए कुल तीन घंटे का समय निर्धारित किया गया है। इसमें कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।इस परीक्षा में शामिल होने के लिए संबंधित विषय में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। यह परीक्षा कुल 43 विषयों में आयोजित की जाएगी। ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को इसमें पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वैसे पीएचडी उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिन्होंने 19 सितंबर 1991 तक स्नातकोत्तर उत्तीर्ण किया है उन्हें भी पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

 


Back to top button