.

जिओ ने अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया अपना सबसे किफायती और शानदार प्लान, 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेंगे ये फायदे | Reliance Jio Recharge Plan

Reliance Jio Recharge Plan : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Telecom company Reliance Jio has come up with a new prepaid plan keeping in mind the needs of its customers. Jio has created this plan keeping in mind those who want to avail unlimited data, calling and many more benefits including JioSaavn subscription. These plans of Jio start from Rs 269 and go up to Rs 789. The validity of this plan ranges from 1 month to 3 months. Let’s take a look at the newly listed plans of Rs 739 and Rs 789.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर नया प्रीपेड प्लान लेकर आया है। जियो ने ये प्लान उनलोगों को ध्यान में रखकर बनाया है जो JioSaavn सब्सक्रिप्शन सहित असीमित डेटा, कॉलिंग और बहुत सारे फायदों का लाभ उठाना चाहते हैं। जियो के ये प्लान 269 रुपये से शुरू होते हैं और 789 रुपये तक जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 1 महीने से लेकर 3 महीने तक की है।आइए 739 रुपये और 789 रुपये के नए लिस्टेड प्लान्स पर एक नजर डालते हैं। (Reliance Jio Recharge Plan)

 

जियो का 739 रुपये और 789 रुपये का प्लान :

 

जियो के 739 रुपये और 789 रुपये की कीमत वाले ये प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इसमें ग्राहकों को 5G डेटा मिलता है। जियो प्रीपेड ग्राहक जो इन योजनाओं का चुनते हैं तो उन्हें जियोसावन प्रो सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। JioSaavn Pro एक फेमस स्ट्रीमिंग सर्विस है। इसमें यूजर्स फ्री में गाने डाउनलोड कर सकते हैं। (Reliance Jio Recharge Plan)

 

जियो का 739 रुपये का प्लान :

 

जियो का 739 रुपये का प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी देता है। इसमें 1.5GB की दैनिक डेटा कैप के साथ 126GB का कुल डेटा मिलता है। एक बार दैनिक डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 64 केबीपीएस पर आ जाएगी। यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग और बेनिफिट्स के साथ आता है। इसमें रोजाना 100 एसएमएस मिलेंगे। इसके अलावा प्लान में JioSaavn Pro, JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud के अलावा Jio ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। (Reliance Jio Recharge Plan)

 

जियो का 789 रुपये का प्लान :

 

जियो का 739 रुपये का प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी देता है। इसमें 2GB की दैनिक डेटा कैप के साथ 168GB का कुल डेटा मिलता है। एक बार दैनिक डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 64 केबीपीएस पर आ जाएगी। यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग और बेनिफिट्स के साथ आता है। इसमें रोजाना 100 एसएमएस मिलेंगे। इसके अलावा प्लान में JioSaavn Pro, JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud के अलावा Jio ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। (Reliance Jio Recharge Plan)

 

ये हैं जियो के अन्य नए लॉन्च प्लान :

 

Jio का 269 रुपये का प्लान:

 

यह प्लान 1.5 GB दैनिक डेटा कैप के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

 

Jio का 529 रुपये का प्लान:

 

यह प्लान 1.5 GB दैनिक डेटा कैप के साथ 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

 

Jio का 589 रुपये का प्लान:

 

यह प्लान 2 GB दैनिक डेटा कैप के साथ 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Reliance Jio Recharge Plan

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

लव मैरिज करने के बाद सुहागरात को खुली दूल्हे की पोल, दुल्हन का हुआ हाल-बेहाल, ऐसे हुआ खुलासा, जाने पूरा मामला | The Groom’s Secret was Revealed on the Honeymoon

 


Back to top button