.

Jio लेकर आ रहा खुद का शानदार APP, जाने क्या मिलेगा ऑफर | Reliance Jio OTT App JioVoot

Reliance Jio OTT App JioVoot : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Reliance is going to launch a new OTT app, which can also be known as ‘JioVoot’. This app will provide the facility to stream latest movies, movies and cricket matches. The new JioVoot app will compete directly with Netflix, Disney + Hotstar and Amazon Prime Video. This app will also provide exclusive content to the users.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : रिलायंस एक नया ओटीटी ऐप लॉन्च करने जा रहा है, जिसे ‘JioVoot’ नाम से भी जाना जा सकता है. यह ऐप लेटेस्ट मूवी, फिल्में और क्रिकेट मैच को स्ट्रीम करने की सुविधा प्रदान करेगा. नए JioVoot ऐप का सीधा मुकाबला Netflix, Disney+ Hotstar और Amazon Prime Video से होगा. यह ऐप यूजर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट भी प्रदान करेगा. (Reliance Jio OTT App JioVoot)

Reliance Jio OTT App JioVoot

JioVoot की शुरुआती मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान 99 रुपये के आसपास हो सकता है. इसके अलावा, जियो बेस, स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान भी लॉन्च कर सकता है. इन प्लान्स में से प्रीमियम प्लान हाई क्वालिटी वाले वीडियो कंटेंट के साथ एक्सक्लूसिव फीचर भी प्रदान करेगा. इसके अलावा, जियो वूट का एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान भी लॉन्च किया जा सकता है. (Reliance Jio OTT App JioVoot​​​​​​​)

 

कब होगा लॉन्च

 

JioVoot ऐप के लॉन्च डेट के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि इस ऐप को IPL सीजन के बाद, यानी 28 मई तक लॉन्च किया जाएगा. (Reliance Jio OTT App JioVoot​​​​​​​)

 

क्या हो सकता है बदलाव

 

कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जियो अपने पुराने JioCinema ऐप का नाम बदलकर JioVoot कर सकता है. जियोसिनेमा ऐप वर्तमान में फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा है, जिस पर IPL 2023 का लाइव प्रसारण किया जा रहा है. (Reliance Jio OTT App JioVoot​​​​​​​)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ईपीएफओ में निकली स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती, आवेदन फॉर्म शुरू | EPFO Stenographer Bharti 2023

 


Back to top button