.

Jio लेकर आ रहा दुनिया का सबसे किफायती 5G Smartphone! स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन हुई लीक, जाने कीमत | JioPhone 5G

JioPhone 5G : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | JioPhone 5G was told in the beginning of the year. The wait has been going on for a long time regarding Reliance Jio’s 5G smartphone. Jio Phone 5G has been in the works for a long time, but no official announcement has been made for it. According to the recent report, the design of Jio’s upcoming phone has come to the fore. Here we will tell you the complete details of what design and features you will get to see in this phone.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : साल की शुरुआत में JioPhone 5G के बारे में बताया गया था. रिलायंस जियो के 5G स्मार्टफोन को लेकर काफी लंबे समय से इंतजार चल रहा है. Jio Phone 5G पर लंबे टाइम से काम चल रहा है, लेकिन इसके लिए कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. हाल की रिपोर्ट के मुताबिक जियो के अपकमिंग फोन का डिजाइन सामने आ गया है. यहां हम आपको इस फोन में आपको क्या डिजाइन और फीचर्स देखने को मिलेंगे इसकी पूरी डिटेल्स बताएंगे. (JioPhone 5G)

 

JioPhone 5G कीमत

 

संभावना है कि JioPhone 5G की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी, जिससे यह भारत में सबसे किफायती 5G फोन बन सकता है. इसका मतलब है कि जियोफोन 5जी का लॉन्च बहुत संभावित है और इसकी कीमत मार्केट के अन्य 5G फोनों की तुलना में काफी कम होगी.

 

कैमरा सिस्टम में 13MP का AI कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है. LED फ्लैश के लिए अलग से कटआउट दिया गया है. ट्विटर पोस्ट में फोन का फ्रंट भी दिखाई दिया है. इमेज के अनुसार, एक लंबा डिस्प्ले दिख रहा है, इसका साइज 6.6 इंच का हो सकता है. फ्रंट पैनल में वाटरड्राप नॉच दिखाई दे रहा है. 10000 रुपये से कम की कीमत के स्मार्टफोन्स में यह कॉमन डिजाइन है और उम्मीद है की जियो फोन 5G भी इसे कीमत में आएगा. (JioPhone 5G)

 

इसके फ्रंट पैनल में Jio 5G का स्पीड टेस्ट भी दिखाई दिया जिसमें 479Mbps की डाउनलोड स्पीड दिखाई दी. हालांकि, स्पीड टेस्ट का एरिया का पता नहीं चला. पिक्चर में फोन की कंडीशन ठीक नहीं है, जिससे ऐसा लगता है की यह डमी यूनिट या प्रोडक्शन यूनिट हो सकती है। असली में जियो फोन 5G का लुक इससे कुछ लाग हो सकता है. ट्विटर यूजर ने यह भी हाइलाइट किया है की Jio Phone 5G में डायमेंसिटी 700 SoC या Unisoc 5G चिपसेट के साथ आ सकता है. फ्रंट पैनल में 5MP कैमरा दिया जा सकता है. इसी के साथ Reliance Jio Phone 5G इस साल दिवाली या न्यू ईयर पर आ सकता है. (JioPhone 5G)

 

JioPhone 5G संभावित स्पेसिफिकेशन्स

 

एंड्रॉयड सेंट्रल के अनुसार, JioPhone 5G में 6.5 इंच का IPS LCD HD+ रिजॉल्यूशन डिस्प्ले होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल होगा. फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर, 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सेटअप होगा. फोन 5,000mAh की बैटरी लेकर आएगा, जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, डुअल सिम स्लॉट, और n3, n5, n28, n40, और n78 5G बैंड का सपोर्ट होगा. (JioPhone 5G)

 

Jio Phone 5G भारत में कब लॉन्च होगा?

 

JioPhone 5G फेस्टिव सीजन और नए साल के बीच लॉन्च हो सकता है. संभावना है कि फोन की Jio Phone 5G की कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो ये इंडिया का सबसे कम कीमत यानी 10,000 रुपये वाला 5 जी फोन हो सकता है. (JioPhone 5G)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

JioPhone 5G

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल खत्म, 4 जुलाई से थे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर…उपमुख्यमंत्री से मिलने के बाद काम पर लौटने का ऐलान | CG Strike Over

 


Back to top button