.

Job opportunities : Tata Group ने किया ये बड़ा ऐलान, होगी नौकरियों की बारिश! निवेशक खुश हैं…

Tata Group : Job opportunities :

 

 

Tata Group : Job opportunities : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क : टाटा ग्रुप ने गुरुवार को घोषणा की है कि गुजरात के धोलेरा (Dholera of Gujarat) में पीएसएमसी के साथ साझेदारी में प्लांट का निर्माण इस साल शुरू होगा। Tata Group टाटा ग्रुप (टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स) और पीएसएमसी मिलकर 91,000 करोड़ रुपये की लागत से इस प्लांट का निर्माण करेंगे। (Job opportunities)

 

प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी

 

एक खबर के मुताबिक इस प्लांट के बनने से यहां 20,000 से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल (central cabinet) ने पीएसएमसी के साथ साझेदारी में धोलेरा में सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

 

टाटा ग्रुप ने कहा- हमारी विरासत को प्लांट आगे बढ़ाएगा

 

खबरों के मुताबिक यह भारत का पहला कमर्शियल सेमीकंडक्टर प्लांट (India’s first commercial semiconductor plant) होगा. इसके साथ ही यह टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए वैश्विक सेमीकंडक्टर उद्योग में प्रवेश करने का एक साधन भी होगा। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा समूह की देश में कई क्षेत्रों में अग्रणी होने की परंपरा है और हमें विश्वास है कि सेमीकंडक्टर विनिर्माण में हमारा प्रवेश इस विरासत को आगे बढ़ाएगा। (Job opportunities)

 

संयंत्र की विनिर्माण क्षमता

 

 

धोलेरा सेमीकंडक्टर प्लांट की विनिर्माण क्षमता (Manufacturing Capacity of Dholera Semiconductor Plant) प्रति माह 50,000 वेफर्स तक होगी। पावर प्रबंधन आईसी, डिस्प्ले ड्राइवर, माइक्रोकंट्रोलर (एमसीयू) और उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटिंग लॉजिक जैसे अनुप्रयोगों के लिए चिप्स का निर्माण यहां किया जाएगा, जो ऑटोमोटिव, कंप्यूटिंग और डेटा स्टोरेज, वायरलेस संचार और एआई जैसे बाजारों में बढ़ती मांग को संबोधित करेगा। (Job opportunities)

 

प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कुशल रोजगार सृजित होंगे

 

टाटा समूह की कंपनी ने कहा कि संयंत्र का निर्माण इस साल 91,000 करोड़ रुपये (11 अरब अमेरिकी डॉलर) के कुल निवेश के साथ शुरू होगा और इस क्षेत्र में 20,000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कुशल नौकरियां पैदा होंगी। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने (Tata Electronics) भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)-सक्षम अत्याधुनिक संयंत्र स्थापित करने के लिए पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन (पीएसएमसी) के साथ सहयोग किया है। (Job opportunities)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/oninebu।।etindotin

Job opportunities

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSd

 

ONINE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, समसामयिक विषयों और कई अन्य के लिए oninebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक oninebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।

 


Back to top button