.

Jobs in CAPF : केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में एसआई, कांस्टेबल की 83 हजार 1 सौ 27 रिक्तियां, साल 2023 के अंत तक भरे जाएंगे रिक्त पद | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Jobs in CAPF : नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | 83 thousand 1 hundred 27 vacancies of SI, Constable in Central Armed Police Forces, vacant posts will be filled by the end of the year 2023.

 

Online bulletin dot in : केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में इस साल के अंत तक रिक्त पदों को भरने का लक्ष्य है। इस समय कुल स्वीकृत संख्या के मुकाबले 83,127 रिक्तियां हैं।

 

सरकार का कहना है कि मिशन मोड में भर्तियां की जा रही हैं। जुलाई 2022 से जनवरी 2023 के बीच 32,181 भर्तियां की गई हैं। (Jobs in CAPF)

 

गृह मंत्रालय ने सभी बलों को निर्देशित किया है कि खाली पदों को समयबद्ध तरीके से भरना सुनिश्चित करें। जिससे कोई बैकलॉग न रहे।

 

कुल 64,444 रिक्तियों पर भर्ती विभिन्न चरणों में है केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स में जनवरी 2023 की स्थिति के अनुसार कुल 10,15,237 की स्वीकृत नफरी की तुलना में रिक्त पदों की कुल संख्या 83,127 है।(Jobs in CAPF)

 

इनमें से सीआरपीएफ में 29,283, बीएसएफ में 19,987, सीआईएसएफ में 19,475, एसएसबी में 8,273, असम राइफल्स में 1,666 आईटीबीपी में 4,443 पद खाली हैं।

 

महिलाओं की संख्या चार फीसदी से भी कम

 

इन बलों में महिलाओं की संख्या चार फीसदी से भी कम है। एक जनवरी 2023 तक के अनुसार महिलाओं की संख्या 35,074 है, जो की सिर्फ 3.82 फीसदी है। (Jobs in CAPF)

 

हालांकि पिछले कुछ सालों में इन आंकड़ों में हल्का सुधार हुआ है। अर्धसैनिक बलों में महिलाओं की संख्या बढ़ाने के लिए भी सुरक्षा बलो को नए सिरे से निर्देश जारी किए गए हैं।

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं

 

ये खबर भी पढ़ें:

FASTag System: Paytm से कर रहे हैं Fastag का रिचार्ज तो हो जाये सावधान, न करें ये गलतियां, पढ़ लें पूरी खबर वरना हो सकता है अकाउंट साफ | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button