JSSC और JPSC ने कई पदों पर निकाली बंपर भर्ती, यहां देखें वकैंसी की डिटेल्स | JSSC Recruitment 2023 , JPSC Recruitment

नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | 690 Lab Assistant will be recruited in High Schools of Jharkhand. 230-230 laboratory assistants of physics, chemistry and biology will be restored. Jharkhand Staff Selection Commission released its advertisement on Tuesday. Online applications will be taken from April 5 to May 4. The fee will be deposited by May 6. Whereas, the last date for uploading photo and signature is May 8. Partial changes can be made on the application form from 10 to 12.
Online Bulletin Dot In : झारखंड के हाई स्कूलों में 690 प्रयोगशाला सहायकों ( लैब असिस्टेंट) की भर्ती की जाएगी। भौतिकी, रसायनशास्त्र और जीव विज्ञान के 230-230 प्रयोगशाला सहायक बहाल होंगे। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने मंगलवार को इसका विज्ञापन जारी किया। 5 अप्रैल से 4 मई तक ऑनलाइन आवेदन लिये जाएंगे। छह मई तक शुल्क जमा होगा। वहीं, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि आठ मई है। 10 से 12 तक आवेदन पत्र पर आंशिक बदलाव किया जा सकेगा।
JPSC भर्ती
झारखंड लोक सेवा आयोग ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। नियमित व बैकलॉग दोनों के पदों के लिए मंगलवार को विज्ञापन जारी हुआ। नियमित पदों पर नियुक्ति के लिए 31 मार्च से दो मई तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। चार मई तक शुल्क का भुगतान होगा व 19 मई तक हार्ड कॉपी जमा होगी। बैकलॉग पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 मार्च से 28 अप्रैल तक भरे जाएंगे। दो मई तक शुल्क जमा होगा व 15 मई तक हार्ड कॉपी जमा होगी। जेपीएससी ने दो विज्ञापनों को रद्द कर नए सिरे से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया। इनमें जिला दंत चिकित्सा पदाधिकारी व बीआइटी सिंदरी में प्राध्यापकों की नियुक्ति शामिल है।
प्राचार्य के 39 पदों के लिए पांच से आवेदन 59 राजकीय व राजकीयकृत बालक-बालिका प्लस टू उच्च स्कूलों में 39 पदों पर प्राचार्यों की नियुक्ति होगी। पांच अप्रैल से आठ मई तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। 11 तक शुल्क जमा होगा और 26 मई तक आवेदन की हार्ड कॉपी जमा की जाएगी।
आयोग ने जनवरी 2022 में ही जिला दंत चिकित्सा पदाधिकारियों के 12 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। अब इन पदों पर नियुक्ति के लिए 23 मार्च से 24 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। 26 अप्रैल तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा, जबकि नौ मई तक हार्ड कॉपी जमा होगी। बीआइटी सिंदरी में प्राध्यापकों के चार बैकलॉग पदों के लिए 27 मार्च से 26 अप्रैल तक ऑनलाइन फार्म भरे जाएंगे। 28 अप्रैल तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा। 11 मई तक हार्ड कापी जमा होगी।
प्राचार्य के 39 पद के लिए पांच से आवेदन
59 राजकीय व राजकीयकृत बालक-बालिका प्लस टू उच्च विद्यालयों में 39 पदों पर प्राचार्यों की नियुक्ति होगी। इन पदों पर नियुक्ति के लिए पांच अप्रैल से आठ मई तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। 11 मई तक परीक्षा शुल्क जमा होगा और 26 मई तक आयोग कार्यालय में आवेदन की हार्ड कॉपी जमा की जाएगी।
सोशल मीडिया :
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।