.

कमल पटेल ने हरदा में नाबालिग पोते के संग किया था मतदान, तीन पर एफआईआर दर्ज

भोपाल

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 07 मई को मध्यप्रदेश में नौ सीटों पर मतदान हुआ था। इस दौरान पूर्व मंत्री कमल पटेल ने हरदा में पोलिंग बूथ पर जाकर पोते के साथ मतदान किया था। वहीं, भोपाल (मध्य) से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद भी अपने नाबालिग बेटे को ईवीएम तक ले गए थे। शिकायत मिलने के बाद अब चुनाव आयोग आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर इन दोनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कमल पटेल के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई है।

भोपाल जिपं सदस्य के खिलाफ दर्ज हो चुकी एफआइआर
मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि भोपाल में जिला पंचायत सदस्य विनय मैहर ने अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवाया था। इसका वीडियो भी सामने आया था, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई थी। अब कमल पटेल और आरिफ मसूद के खिलाफ भी संबंधित जिलों के कलेक्टर कार्रवाई करेंगे।

मेरठ को नमो भारत-वंदे भारत और सड़कों के नेटवर्क की मिलेगी सौगात, 2025 में बदलने वाली है सूरत
READ

Back to top button