.

काश… kaash…

©भरत मल्होत्रा 

परिचय- मुंबई, महाराष्ट्


 

काश मैं गीत होता

कभी किसी सुनहरी शाम को

तुम छत पे खड़ी होतीं, तनहा

मैं चला आता, बेसाख्ता

तुम्हारे दिल से उठ कर

सुराहीदार गरदन के रस्ते

तुम्हारे नाजुक लबों को छू लेता

तुम हौले हौले मुझे गुनगुनातीं

अकेली ही मुस्कुरातीं

मैं थोड़ी देर खेलता

समय के साज़ पर

और रक्स करता

तुम्हारी ही आवाज़ पर

फिर हल्की सी जुम्बिश देकर

तुम्हारे लरज़ते होंठों को

मैं घुल जाता हवाओं में

हमेशा के लिए

 

काश…………

काश मैं ख्वाब होता

किसी दिन नीम अँधेरे में

जब तुम सो रही होतीं

नर्म तकिए पे सर रख कर

मैं चुपके से चला आता

तुम्हारी ख्वाबगाह में

और छा जाता

तुम्हारी बंद आँखों पे

तुम मुझे देख के

हलके से कुनमुनातीं

थोड़ा बड़बड़ातीं

उन अस्पष्ट से शब्दों में

मैं सुन लेता वो सारी बातें

जिन्हें सुनने की हसरत

दिल में लिए लिए

मैं तुमसे जुदा हो गया

हमेशा के लिए

 

काश…………

काश मैं फूल होता

एक दिन उग जाता

तुम्हारे आँगन में, अनायास

उसी क्यारी में

जो तुमने बनाई थी

अपने नर्म हाथों से

तुम मुझे देख के खुश होतीं

थोड़ा सहलातीं

फिर एक लंबी सांस खींच कर

मेरी खुशबू भर लेती

अपने भीतर दूर तक

मानो बसाना चाहती हो

अपनी रूह में मुझको

फिर चाहे तोड़ लेती

लगा लेती अपने गेसुओं में

और मेरी गंध घुल जाती

तुम्हारी घनी काली जुल्फों में

हमेशा के लिए

 

काश…………….

 

 

भरत मल्होत्रा

©Bharat Malhotra


 

If only…

 

 

i wish i was a song

sometime on a golden evening

You used to stand on the roof, lonely

I’ll go, ignorant

rise from your heart

jug neck path

touches your delicate lips

you softly sing me

smile alone

i play for a while

on time

and rubs

on your own voice

then with a slight gamble

your sore lips

I melt in the wind

forever

 

If only…………

i wish i was dreaming

someday neem in the dark

when you were sleeping

laying head on a soft pillow

i go quietly

in your dream

and fades

on your closed eyes

you see me

whisper lightly

grumble a little

in those vague words

I would hear all those things

who are eager to hear

taken to heart

i broke up with you

forever

 

If only…………

i wish i was a flower

will rise one day

in your yard, suddenly

in the same bed

what you made

with your soft hands

you would be happy to see me

caress a little

then taking a deep breath

fills my scent

far within you

like to settle

me in your soul

would break it anyway

put it in your gesso

and my smell dissolves

in your thick black sheaves

forever

 

If only…………….

 

 

शाम सुहानी… shaam suhaanee

 


Back to top button