.

रक्तदान | Newsforum

©अविनाश पाटले, मुंगेली, छत्तीसगढ़


 

रक्तदान है महा दान

नहीं है कोई आम दान

मिले रक्त से नव जीवन दान

खून देने से पहले जांच करना

जांच कराना ना भुलाना

अगर हो तुम्हें कोई परेशानी

तब नहीं तुम करना रक्तदान

उससे हो सकता है नुकसान

रक्तदान है महादान

नहीं है कोई आम दान

मिले रक्त से नव जीवन दान

डाँक्टर्स का है मानना

कि नहीं दे कोई नादान

दे सकता है वही इंसान

हो उम्र 18 से 60 साल

रक्तदान से नहीं नुकसान

रक्तदान है महा दान

नहीं है कोई आम दान

 

मिले रक्त से नव जीवन दान

हाँ, महिलाएं भी कर सकतीं दान

लेकिन मासिक धर्म,

गर्भावस्था व स्तनपान

इस स्थिति में महिलाओं

को हो सकता है नुकसान।

रक्तदान है महा दान

नहीं है कोई आम दान

 

मिले रक्त से नव जीवन दान

कहते है डाँक्टर्स व विज्ञान

कभी भी कर सकते हो दान

गर कोई करे नियमित दान

कैंसर व दूसरी बीमार होती कम

क्योंकि शरीर में

विषैले पदार्थ मिलते

रक्तदान से बाहर निकलते

शरीर व मन दोनों प्रभावित

कई डॉक्टर्स करते साबित

अनेकों बीमारी का होता निदान

रक्तदान है महा दान

नहीं है कोई आम दान

 

मिले रक्त से नव जीवन दान

जाति धर्म, भेदभाव मिटाना

इंसानियत का फर्ज निभाना

जुड़ते इससे खून के रिश्ते

समझना तुम कोई है फरिश्ते

अनजान हो या पह्चान

पर करना तुम रक्तदान

क्योंकि बचता है जान एक

किन्तु खिले मुस्कान अनेक

रक्तदान है काम नेक

रक्तदान है एक दवा

मिलते है हजारों दुआ

जन जन को देना यहीं सन्देश

मिले जानकारी देश विदेश

ना डरना है ना घबराना है

समझना है, समझना है

कि, क्या है ? रक्तदान

रक्तदान है महादान

नहीं है कोई आम दान

मिले रक्त से नव जीवन दान …


Back to top button