.

मत कर अभिमान हे मानव | Newsforum

©वंदिता शर्मा, शिक्षिका, मुंगेली, छत्तीसगढ़

परिचय- एमएबीएड, खेलकूद में रुचि, नेशनल, यूनिवर्सिटी स्तर व्हॉलवाल, निवास बिलासपुर सम्मान- शिक्षक सम्मान छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षादूत सम्मान, प्रतिबिम्ब कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान, “विज्ञान शिक्षण में तकनीक एवं कबाड़ से नवाचार में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रशस्ति-पत्र, राज्य स्तरीय अक्षय शिक्षा प्रबोधक सम्मान, नेशनल कान्फ्रेंस इन लीडर फॉर क्वालिटी इम्प्रूवमेंट इन स्कूल न्यू दिल्ली में छत्तीसगढ़ से लीडरशीप हेतु चयन, पढ़ाई तुंहर दुवार के अंतर्गत खिलौना प्रतियोगिता में मुंगेली जिले में प्रथम स्थान, गरीब बच्चों के लिए शिक्षकीय कार्य करने हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के करकमलों द्वारा.


 

मत कर अभिमान ये मानव,

मत कर अभिमान।।

 

संक्रमण से अपने को बचा रे मानव,

संक्रमण से अपने को बचा

सर्दी खांसी बुखार आए तो

लापरवाही मत कर रे मानव।

लापरवाही मत करना

मत कर अभिमान हे मानव।

मत कर अभिमान।।

 

कोरोना दानव का रुप लिया है,

श्वसन नली को बंद किया है,

इस दानव को मार भागाने,

एक उपाय कारगार है मानव

सफाई का ध्यान रखना हैं मानव,

मत कर अभिमान है मानव,

मत कर अभिमान।।

 

 

भाप प्रतिदिन लेना मानव ,

गर्म पेयजल पीना मानव,।।

मास्क हमेशा लगाना मानव,

दो गज दूरी बनाना मानव।

मत कर अभिमान हे मानव।।

 

 

स्वास्थ्य केंद्र जाके वैक्सीन लगाओ,

सब साथी  को वैक्सीन लगवाओ।

कोरोना दानव को दूर भगाओ।

मत कर अभिमान हे मानव।

मत कर अभिमान।।

 

अब भी कुछ नहीं बिगड़ा  मानव,।

जो अपनों को खोया है,

उससे सबक ले,

मत कर अभिमान हे मानव,

मत कर अभिमान।।

 

 

दो गज दूरी मास्क है जरुरी।

सभी को अपन जीवन रक्षा के लिए।

 

वैक्सीन लगाना है जरूरी

मत कर अभिमान हे मानव

मत कर अभिमान …

 


Back to top button