.

ईद की मिठास है, एकता और भाईचारे की पहचान | Newsforum

©मोहम्मद फरहान आलम लारी, बहराइच, यूपी


 

  • ईद Allah की तरफ से, अपने बन्दों के लिए एक तोहफा है !

जिसका इंतज़ार बच्चे हो या बड़े, सभी को होता है !!

 

    • यह है हम सबके, 30-दिनों की इबादतों का फल !

Allah का यह तोहफा, हमेशा मिलता रहेगा, चाहे आज हो या कल !!

 

  • Lari Farhan, ईद की शान है, अच्छे कपड़े और अच्छे पक़वान !

ईद की मिठास ही है, एकता और भाईचारे की पहचान !!

 

    • ईद के दिन एक दूसरे से, गले मिलता हर एक इंसान !

कोई फर्क नहीं पड़ता, किस मज़हब का, है वो मेहमान !!

 

  • मुल्क़ के लिए ईद की खुशियां, भी कर दी क़ुर्बान !

क्योंकि यह है हम सबका, प्यारा हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान !!

क़ुर्बान-ईद की खुशियां

 

  • इस ईद पर हम सब, बिल्कुल नहीं मिलेंगे गले !

आओ हम मिलकर, सोशल डिस्टेंसिंग नियम पर चलें !!

 

    • इस ईद पर किसी से, मिलने मत जाना !

इस ईद को अपने, घर पर ही मनाना !!

 

  • इस ईद पर शॉपिंग करने, न जाना बाज़ार !

वरना हम पर बढ़ सकता है, कोरोना का अत्याचार !!

 

    • क्या हुआ अगर इस बार, नए कपड़े न ले सके !

शुक्र है खुदा का, किसी इबादत से, महरूम न रह सके !!

 

  • क्या हुआ Lari Farhan, अगर इस ईद नहीं बने अच्छे पकवान !

कर दी खुशियाँ क़ुर्बान, क्योंकि यह हमारा प्यारा हिंदुस्तान !!

 

    • क्या हुआ जो न पढ़ सके, तरावीह और ईद की नमाज !

InshaAllah, फिर से होगा, रहमत के महीने का आगाज़ !!

 

  • उदास मत होना मेरे दोस्त, हम जरूर मिलेंगे गले!

जब मुल्क़ में कोरोना का, एक भी मरीज़ न मिले !!

 

Silent-Eid

 

  • आप सभी से है, माफी की दरख्वास्त !

इस ईद किसी से, न हो सकी कोई मुलाकात !!

 

    • Lari Farhan, इस बार न हुआ, कहीं आना और जाना !

अपने मुल्क़ को कोरोना से, जो है बचाना !!

 

  • इस ईद न ही मिले, किसी से गले !

हम सब सोशल डिस्टेंसिंग, नियम पर चले !!

 

    • क्या हुआ जो न पढ़ सके, ईद की नमाज !

InshaAllah, अभी बाकी है होना, ईद-उल-अज़हा का आगाज़ !!

 

  • Allah से है यह दुआ, अब न रहे खफ़ा !

जल्द से जल्द खत्म करें, यह कोरोना वबा !!


Back to top button