.

कुँवारे से विवाह तक kunvaare se vivaah tak

©हिमांशु पाठक, पहाड़

परिचय– नैनीताल, उत्तराखंड.


 

 

चलो आज मैं तुम्हें जवानी के दौर का एक किस्सा सुनाता हूँ।

और तुम्हें अतीत के पथ पर ले जाता हूँ।

ये किस्सा उस दौर का है; जब मैं जवान था।

और कुँवारेपन की जिन्दगी का आनन्द ले रहा था।

साथ ही साथ शादी के लिए मचल भी रहा था।

और इसीलिए अपने मुहल्ले की एक लड़की से,

आँखे लड़ाने में लग गया।

लड़की क्या वो तो परी थी,

ऐसा लगता था कि वो मेरे लिए बनी थी।

खैर मुझे लगा कि मेरी मेहनत रंग लाने लगी।

अब तो वो भी मुझे देख मुस्कुराने लगी।

किस्मत अच्छी थी कि अपना पासा लग गया।

और उससे टाँका भीड़ गया।

पर हाय रे किस्मत!

इसी दरम्यान उसकी मम्मी का मेरी मम्मी से झगड़ा हो गया।

बड़ी मेहनत करके उससे मेरा टाँका भीड़ा था।

पर दोनों मम्मियों के दिल में लड़ाई का कीड़ा था

मुझे तो वो लड़की चन्द्रमुखी सी नजर आती।

पर मेरी माँ को वो एक आँख ना सुहाती।

उसको और मुझे ऐसा लग रहा था।

कि इस जन्म में मिलना तो अब नामुमकिन सा लग रहा था।

मगर ऊपर वाले ने ऐसा चमत्कार दिखाया,

कि हमसे पहले हमारी मम्मियों को मिलवाया।

खैर हम दोनों की मंगनी भी हो गयी,

और येन-केन प्रकारेण हमारी शादी भी हो गयी।

शुरू-शुरू में तो हनी भी मून जैसा लगा,

या फिर मून भी नहीं जैसा लगा,

मगर धीरे-धीरे हनी और मून क्यों गायब हो गया।

अब तो ये जीवन सून सा हो गया।

वो शुरु- शुरू में चन्द्रमुखी सी लगी,

धीरे-धीरे सूरजमुखी सी लगी,

अब तो वह ज्वालामुखी सी नजर आती है।

और मुझे तो अपने गुरु सुरेन्द्र शर्मा की याद आती है।

खैर! वो रसोई और बच्चों में उलझ गयी।

और हम रोजी-रोटी में उलझते चले गये

मेरे बाल कम हो गये वो खिचड़ी से बन गये।

उसकी आँखों में काले धब्बे और चेहरे में झुर्रियाँ पड़ गये।

पूरा जीवन कभी आटे दाल में गुजर गया,

कभी बच्चों की डिमांड में गुजर गया।

मैं सुबह-सुबह ऑफिस को निकल जाता।

मुझे फुरसत ही नहीं होती कि मैं,

अपने पड़ोसी से मिल पाता।

मेरे अपने मुझसे मिलने को तरसते थे।

मैं हमेशा बाहर रहता था, वो जब भी मुझसे मिलने को आते थे।

मुझे ना त्यौहारों की सुधि रहती, ना घरेलू पर्वों की,

मुझे तो बस अपने नाम और शोहरत की धुन रहती।

इस तरह मैं अपनों से कटता चला गया।

मुझे पता ही नहीं चला कि मैं कब बड़ा हो गया।

हाय रे एक तो महंगी स्कूल की फीस,

ऊपर से स्कूल मालिकों के द्वारा दी जा रही तकलीफ,

स्कूल मालिकों की तो पाँचों अंगुलियां घी में पड़ गयी।

और हमें पता भी चला कि कब हम लोगों की जेब कट गयी।

फिर बच्चे बड़े हुए उनकी जिम्मेदारियां सर पर खड़ी हो गयी।

हम इससे उबर गये, सोचा चलो अपने लिए जिएँ,

पता चला हाथ -पॉव धोखा दे गये।

अब जवानी का वो दौर याद आता है।

मुझे उस पड़ोसन का पुराना चेहरा नजर आता है।

हाय रे!  हमारे द्वारा जिन्दगी की एक सीढी और चढ़ ली गयी,

हमारी जवानी बुढ़ापे की दहलीज बढ़ती चली गयी ….

 

 

हिमांशु पाठक

Himanshu Pathak

 

 

from bachelor to marriage

 

 

 

Let me tell you an anecdote from the age of youth today.
and take you to the path of the past.
This story is from that period; When i was young.
And was enjoying the life of singleness.
At the same time, there was a lot of excitement for marriage.
And that’s why from a girl in my locality,
Eyes started fighting.
Girl was she an angel?
It was as if she was made for me.
Well I thought my hard work started paying off.
Now she too started smiling at me.
It was good luck that you got your dice.
And the stitches got crowded with him.
But hi luck!

In the meantime, his mother had a fight with my mother.
My stitches were crowded by working hard.
But in the hearts of both the mothers was the worm of battle
To me, that girl looked like a moon face.
But my mother did not like that one eye.
He and I felt like that.
That meeting in this birth seemed impossible now.
But the one above showed such a miracle,
That before us introduced our moms.
Well we both got engaged too.

And after yen-ken, we got married too.
Initially, even Honey felt like Moon,
Or not even the moon as it seemed,
But why did Honey and Moon gradually disappear?
Now this life has become empty.
She initially looked like a moon face,
Slowly it looked like a sunflower,
Now it looks like a volcano.
And I miss my guru Surendra Sharma.
So! She got entangled in the kitchen and the kids.
And we went on getting entangled in livelihood
My hair became short, it became from khichdi.
There were dark spots in his eyes and wrinkles on his face.

The whole life was once spent in flour lentils,
Sometimes passed in the demand of children.
I would leave for office early in the morning.
I am not happy that I
could meet his neighbour.
My own longing to meet me.
I was always outside, whenever he used to come to meet me.
I do not care about festivals, nor about domestic festivals,
I was only concerned with my name and fame.
In this way, I kept getting cut off from myself.
I didn’t even know when I grew up.
hi re one so expensive school fees,
The trouble being given by the school owners from above,

All the five fingers of the school owners fell in the ghee.
And we also came to know when our pockets were cut.
Then the children grew up, their responsibilities stood on their heads.
We got over it, thought let’s live for ourselves,
It turns out that the hands and feet were deceived.
Now I remember that era of youth.
I see the old face of that neighbor.
hi re! One more ladder of life has been climbed by us,
Our youth kept on increasing the threshold of old age.

 

 

”नेशनल हेरल्ड” : क्या गत बन गयी आज ! भाग- एक neshanal herald : kya gat ban gayee aaj ! bhaag- ek

 


Back to top button