.

मजदूर | ऑनलाइन बुलेटिन

©नीरज सिंह कर्दम

परिचय– बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश.


 

मजदूर समाज का वह

अभिन्न अंग है

जो समाज को मजबूती देता है

एक नई दिशा देता है ।

 

ऑफिस में फाइलों के बोझ तले दवा

या ईंट सीमेंट में सना व्यक्ति हो

जो काम के बदले मेहनताना ले

वो मजदूर होता है ।

 

दिन रात मेहनत करता

सर से पसीना ऐडी पर आता

ना ठण्ड से कांपता है

ना बरसात का डर रहता है ।

 

मजदूर कहने में शर्म नहीं

सीना ठोककर गर्व करों

क्योंकि हम मजदूर

समाज को नई दिशा दे रहे हैं ।


Back to top button