.

चलो बुद्ध की राह पर | Newsforum

©महेतरू मधुकर (शिक्षक), पचेपेड़ी, बिलासपुर, छत्तीसगढ़


 

 

सत्य, समता, सहिष्णुता निज साथ करें,

गौतम बुद्ध के संदेशों को आत्मसात करें।

स्नेह, करुणा, क्षमा से जीवन हो उज्जवल,

परोपकार के मार्ग पर समय सौगात करें।।

अहिंसा हो लक्ष्य हमारा आज यह तय हो,

जाति धर्म आधारित भेद बैर का क्षय हो।

न किसी में गर्व हो, न किसी में हीनता हो,

भाव हो बंधुत्व का, मानवता की जय हो।।

निश्छल, निर्मल, निस्वार्थ हर मानव बुद्ध हो,

सोच, चरित्र और व्यवहार सबका शुद्ध हो।

जलन, कपट, ईर्ष्या, निंदा का नाश करें,

हिल मिलकर सब रहे, न कहीं भी युद्ध हो।।

अपना दीपक स्वयं बने, चिंतन हो सलाह पर,

अंधविश्वास, पाखंड, भ्रम को हम त्याग करें,

छोड़ के कुमार्ग को, चले बुद्ध की राह पर।।


Back to top button