.

माता रमाबाई आंबेडकर | newsforum

माता रमाबाई आंबेडकर जी के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व माता रमाबाई को कोटी कोटी नमन.

 

 

माता रमाबाई

तुम्हेa शत्-शत् प्रणाम,

भारत की पावन गाथा में

अमर तुम्हारा नाम ।

 

पति भीमराव आंबेडकर

जिनके संग तुम आई थी,

जीवन के हर पथ पर

तुमने जिम्मेदारी निभाई थी ।

 

हर परिस्थिति में तुमने

बाबा साहेब का मनोबल बढ़ाया,

खुद अपना जीवन कष्ट में बिताया

पर बाबा साहेब का साथ निभाया ।

 

एक- एक पैसा मेहनत से जुटाई थी

बाबा साहेब को उच्च शिक्षा पढ़ाई थी,

अमेरिका से लंदन, बैरिस्टर से बने डाक्टर

हर मोड़ पर रमाबाई की लड़ाई थी ।

 

गोद में हमेशा के लिए सो गए जब बच्चे उनके

क्योंकि घर में न रोटी न दवाई थी,

न्योछावर कर दी संतान अपनी

हर दर्द को सहती रही वो माता रमाबाई थी ।

 

कई कई दिन तक भूखी रही

बीमारी में कई- कई रातें काटी थी,

जब मां ने लोगों के लिए खुद को मिटाई थी

माता रमाबाई तुम महान थीं ।

 

खून- पसीने से सींचा जिस बग़ीचे को

आज उसका एक फूल मुरझा गया,

हंसते- हंसते छोड़ चली गई माता

एक अमर कहानी लिख चली गई माता ।

 

भूल ना सके साहेब अपनी रामू को

तुमने हर संकट में साथ निभाया,

तुम्हारी कुर्बानियों ने, तुम्हारे संघर्ष ने

आज मुझे भीमा से डॉ. भीमराव आंबेडकर बनाया ।

 

एक महान हस्ती थी फूले की

जो साथ मिलकर लड़े थे,

दूसरी महान हस्ती थी माता रमाबाई की

जो साथ मिलकर लड़े थे ।

 

©नीरज सिंह कर्दम, बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश

परिचय : शिक्षा – 12th, रुचि – कविता लिखना, अवार्ड- डॉ भीमराव आंबेडकर नेशनल फेलोशिप राष्ट्रीय अवार्ड 2019, डॉ. भीमराव आंबेडकर नेशनल फेलोशिप राष्ट्रीय अवार्ड 2020-21 के लिए चयनित.


Back to top button