.

नेशनल टीचर्स क्रियेटिव फोरम का ऑनलाइन फागुन काव्योत्सव, रंगभरी महफिल में साहित्कारों ने कविताओं से किया सराबोर | newsforum

बिलासपुर | नेशनल टीचर्स क्रियेटिव फोरम छत्तीसगढ़ द्वारा होली पर्व के अवसर पर 28 मार्च को रात 8 बजे ऑनलाइन फागुन काव्योत्सव का आयोजन किया गया। आमंत्रित कवियों में छत्तीसगढ़ की ख्यातिलब्ध साहित्यकार श्रीमती द्रौपदी साहू, कोरबा ने अपने चिर-परिचित अंदाज में रचनाओं की प्रस्तुति देकर समा बांधा। उनकी उत्कृष्ट रचनाओं ने लोगों को ताली बजाने को मजबूर कर दिया। वहीं मंच पर उपस्थित अन्य कवियों ने भी अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी।

नेशनल टीचर्स क्रियेटिव फोरम का ऑनलाइन फागुन काव्योत्सव में सभी साहित्यकारों व कवियों द्वारा अपनी मौलिक, स्वरचित कविता, गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमंत पाटिल नंदुरबार महाराष्ट्र से थे जिन्होंने बहुत ही सुरीले अंदाज में बांसुरी वादन प्रस्तुत करते हुए कहा कि सभी साहित्यकारों ने कविताओं की रंगभरी महफिल से सबको सराबोर कर दिया।

 

आमंत्रित कवि एवं साहित्यकार श्रीमती द्रौपदी साहू कोरबा, श्रीमती राम कुमारी देवांगन कोरबा, शशि किरण महंत बिलासपुर, पुष्पा पटनायक जिला रायगढ़, श्रीमती हर्षा देवांगन व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टटेंगा, जिला बालोद, नरेंद्र कुमार साहू ‘पार्थ’, सुरेन्द्र कुमार सोनी कोरबा जिले से थे।

नेशनल टीचर्स क्रियेटिव फोरम छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अरुण कुमार साहू ने कहा कि वे शिक्षकों की सृजनात्मक प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न अवसरों पर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। फागुन काव्य उत्सव में सभी साहित्यकार शिक्षक प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक अपनी स्वरचित गीत और कविताएं प्रस्तुत किए जिसमें होली गीत के माध्यम से कोरोना से बचाव, पर्यावरण सुरक्षा, होली हास्य-व्यंग्य एवं होली पर्व पर अपनी संस्कृति की विशेष प्रस्तुति दी गई। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती कैशरीन बैग, जिला-बालोद के द्वारा किया गया।

 

ऑनलाइन मंच का संचालन सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय बरौधी विकासखंड भैयाथान, सूरजपुर के मीना राजवाड़े द्वारा किया गया।


Back to top button