.

पानी की कीमत paanee kee keemat

©गायकवाड विलास 

परिचय- लातूर, महाराष्ट्र


 

 

(छंदमुक्त काव्य रचना)

 

ये भूमि भी है,पानी के लिए प्यासी हरपल,

पानी से ही सारे संसार में आयी सुखों की बहार है।

पेड़ पौधे,पशु पक्षी इन्सान और जानवर सभी के लिए,

ये पानी ही बना है जैसे कोई अमृत की जलधार है।

 

जब होती है सारे जहां में बारिश ,

तो कुदरत में जैसे खुशियों की लहर छा जाती है।

आसमां के वो बादल,अमृत जैसा वो जल,

हरी-भरी वो हरियाली सभी जीवों को हर्षाती है।

 

जल भविष्य हमारा गुंजे विश्व में ये नारा,

जल ही समृद्धि जल ही हमारा उज्ज्वल कल है।

आज करो तुम सभी प्रण,जल है अपना जीवन,

जल ही सबके लिए बनी अनमोल संजिवनी है।

 

बुंद बुंद पानी से ही बन जाता है समंदर,

पानी के बिना बन जायेगा ये विश्व सारा खंडहर।

ये हरी-भरी सृष्टि ही लायेगी सभी के जीवन में सुख और समृद्धि,

उसी बुंद बुंद पानी का जतन करने के लिए रहो तुम हमेशा तैयार।

 

पानी की प्यासी धरती,पानी का प्यासा संसार,

पानी ही सारी सृष्टि के लिए बना है जैसे कोई अलंकार।

ऊंचे पहाड़ों से गिरते झरने और पानी बहती कल-कल धार,

दृश्य वही कुदरत में लगता है जैसे कोई संगीत का दरबार।

 

होम हवन करने से कभी बारिश नहीं होती,

बारिश के लिए यहां बढ़ता प्रदुषण कम करना जरूरी है।

प्रदुषण रोकने के लिए बचाओ पेड़ पौधे और वृक्ष वल्ली,

नहीं तो कल बुंद बुंद पानी के लिए ये सारा संसार तड़पता रहेगा।

 

जिस कल के ख्वाब हम सभी यहां देख रहे है,

वो कल युंही यहां हर्ष और समृद्धि लाने वाला नहीं है।

हम ही है उस कल के भाग्य विधाता यहां पर,

हमारे ही कर्मों से वही कल एक दिन सारे संसार को डुबाने वाला है।

 

सभी पेड़ पौधे भी यहां एक दिन सुख जायेंगे,

बुंद बुंद पानी के लिए हम सभी यहां तरस जायेंगे।

उसी दिन समझ आयेगी बुंद बुंद पानी की क़ीमत हमें,

तभी अश्कों के बिना नैन भी हमारे सिर्फ विनाश ही विनाश देखते रह जाएंगे।

 

 

गायकवाड विलास

©Gaikwad Vilas


 

water price

 

 

(rhyming poetry)

 

This is also the land, Harpal is thirsty for water,

It is from the water that the happiness that has come in the whole world is the spring.

Trees, plants, animals, birds, humans and animals for all,

This water is made just like a stream of nectar.

 

When it rains everywhere,

So, like a wave of happiness, there is a wave of happiness in nature.

Those clouds of the sky, that water like nectar,

That green greenery brings joy to all living beings.

 

Water future is our slogan in the world,

Water is prosperity Water is our bright tomorrow.

Do all of you vows today, water is your life,

Water is the priceless gift made for all.

 

A drop of water becomes an ocean,

Without water, this world would become a whole ruin.

Only this green world will bring happiness and prosperity in everyone’s life.

Always be ready to save the same drop of water.

 

Water thirsty earth, water thirsty world,

Water is made for the whole creation like some ornament.

The springs and the water flowing from the high mountains,

The scene seems in the same nature as a court of music.

 

It never rains by doing Home Havan,

It is necessary to reduce the increasing pollution here for rain.

To prevent pollution, save trees and trees,

Otherwise, tomorrow the whole world will continue to suffer for a drop of water.

 

The dreams of tomorrow we are all seeing here,

He is not going to bring happiness and prosperity here just tomorrow.

We are the creators of that tomorrow’s destiny here,

Due to our own actions, he is going to drown the whole world tomorrow one day.

 

All the trees and plants will also dry here one day.

We will all yearn here for Bund Bund water.

On the same day we will understand the value of drop of water,

Only then, without the tears, even our nain will continue to see only our destruction.

 

 

अनुपम ज्ञान का anupam gyaan ka

 

 

 

 

 

 

 


Check Also
Close
Back to top button