.

पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ ped lagao paryaavaran bachao

©डॉ. कान्ति लाल यादव

परिचय– असिस्टेंट प्रोफेसर, उदयपुर, राजस्थान.


 

धरती मां को, प्रकृति की संस्कृति को बचाने का जीवन आधार से ही मानव अपने सुख की सांसे गिन सकता है। इसलिए पर्यावरण को बचाना मानव का प्रथम कर्तव्य बनता है नहीं तो प्राकृतिक आपदाओं का खामियाजा भुगतने के लिए मानव को तैयार रहना होगा।

 

प्रथम बार 5 जून से 16 जून तक (1972 में) संयुक्त राष्ट्र संघ ने स्टॉकहोम (स्वीडन) में दुनिया के 119 देशों ने पर्यावरण की चिंता का चिंतन सम्मेलन में भाग लिया। प्रथमबार 5 जून 1973 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया तब से 5 जून को “पर्यावरण दिवस” के रूप में मनाया जाता है। भारत में 19 नवंबर 1986 को पर्यावरण संरक्षण अधिनियम लागू हुआ।

 

आज मानव अपने स्वार्थ में प्राकृतिक संसाधनों के दोहन में एक शिकारी की भांति लगा हुआ है।आज अनेक रत्नों से जुड़ी हुई पृथ्वी का दोहन कर प्रकृति का नाश व अपने स्वयं के विनाश में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। वनों की कटाई। जल में, हवा में जहर घोल रहा है तो वातावरण में ध्वनि प्रदूषण कर रहा है। धरती में रासायनिक मिला रहा है। पहाड़ों को काट रहा है। जंगलों का जला रहा है। इन कारणों से वैश्विक समस्या का प्रतिदिन मौत को आमंत्रण दे रहा है।

 

आज मानव एक चालाक जानवर बन गया है।अपने ही जीवन के साथ खूनी व तूफानी खेल खेल रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप भयानक विश्व महामारी, अतिवृष्टि, अनावृष्टि इस प्रकार महाविनाश का दौर शुरू हो चुका है। धरती पर बढ़ता ताप जिसे ग्लोबल वार्मिंग कहते हैं।

 

आज के बढ़ते प्रदूषण के कारण ओजोन परत को क्षति हो रही है जिसकी वजह से सूर्य से निकलने वाली हानिकारक किरणों से जीव जगत को क्षति हो रही है।

भारत में सबसे प्रदूषित शहर में प्रथम स्थान पर दिल्ली है,दूसरे स्थान पर मुंबई, तीसरे स्थान पर बेंगलुरु, चौथे स्थान पर कोलकाता और पांचवे स्थान पर चेन्नई है।

 

राजस्थान में पेड़ों की रक्षा की एक अमर कहानी 1730 की है। राजस्थान के जोधपुर जिले के खेजड़ली गांव की रहने वाली अमृता देवी विश्नोई की है। जिन्होंने अपनी तीन बेटियों (आसु, रतनी एवं भागू)सहित अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। अमृता देवी के साथ में 363 लोगों ने बलिदान दिया था। प्रथम खेजड़ली दिवस 1978 में मनाया गया।

 

राजस्थान सरकार द्वारा सर्वोच्च वानीकी पुरस्कार अमृता देवी 1994 में दिया गया। प्रतिवर्ष 8 अगस्त को खेजड़ी दिवस मनाया जाता है। जोधपुर के खेजड़ली गांव में विश्व का एकमात्र “वृक्ष मेला” लगता है। अमृता देवी का नारा था- “सिर साटे रूख मिले तो भी सस्तो जाण।”अर्थात् सिर कटवाने के बदले यदि एक पेड़ की रक्षा होती है तो भी सस्ता सौदा है यह समझना चाहिए।

 

पद्म विभूषण “पर्यावरण के गांधी” सुंदरलाल बहुगुणा एक महान पर्यावरण चिंतक थे जिन्होंने चिपको आंदोलन प्रारंभ किया था उन्होंने हिमालय के पर्वतीय क्षेत्रों के वनों को बचाने के लिए संघर्ष किया था।

 

21 मार्च विश्व वन दिवस संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 मार्च 2019 को घोषणा की। 22 मार्च जल दिवस के रूप में 1992 को संयुक्त राष्ट्र ने घोषणा की।23 मार्च को विश्व मौसम विज्ञान दिवस मनाया जाता है। 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। जिसकी स्थापना अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने 1970 में पर्यावरण शिक्षक के रूप में की थी। 3 मई को विश्व सूर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।

 

यह सारे दिवस मनाने का उद्देश्य यही है कि जन-जन को जागृत कर पर्यावरण को बचाना और धरती को सुरक्षा प्रदान करना है। विश्व के जन-जन को सजग करना है। धरती माता को बचाना होगा। जन-जन को पेड़ लगाना होगा। मिलकर सभी पेड़ लगाएं। धरती मां का श्रृंगार करें हम। अपने जीवन का आधार बनाएं। सुख का सार जीवन का आधार ,पेड़ लगाओ -पेड़ लगाओ।

 

पर्यावरण बचाना होगा मानव समुदाय को जगाना होगा। धरती का संताप को हरना होगा। दृढ़ संकल्प लेना होगा। गाने हैं यदि वसुधा के सद्भाव वाले गीत तो पर्यावरण के प्रहरी बनो हरदम अपने आप से। करो प्रकृति का सम्मान यदि तो मिलेगा मुफ्त में जीवनानंद। अपनी सांसों को बचाना होगा मिलकर पेड़ लगाना होगा जब हरियाली मुस्कुराएगी तभी दुनिया हंस पाएगी।

 

पर्यावरण दिवस पर हर व्यक्ति -बच्चा, बूढ़ा और जवान मिलकर लगाए एक-एक पेड़। तभी हरियाली से धरती का श्रृंगार होगा।प्लास्टिक के प्रयोग से कम से कम प्रयोग करें पेड़ों को काटे नहीं बल्कि पेड़ों में बढ़ोतरी करें। वर्तमान में भारत में केवल 28 वृक्ष प्रति व्यक्ति हैं।

 

पेड़ों से मिलेगी प्राण वायु। आज के मानव को समझना होगा। कोरोना काल में क्या हाल हुआ मानव का?। एक- एक श्वास के लिए। पल-पल को झूंझता, अकूलाता मानव को कभी नहीं भूलना चाहिए। प्रकृति की संस्कृति को बचाना होगा। प्रकृति से प्यार करें तभी अपने जीवन को सफल बना सकें।अपने जीवन का यह आधार बाकी सब निराधार।

 

“प्रकृति के वरदान को क्यों भूल रहा इंसान।

प्रकृति के दोहन में मानव क्यों हुआ नादान।

जंगल में मंगल ढूंढता था

उसी ने आज बेड़ा गर्त किया।

प्रकृति ने अमृत दिया

पर आज के मानव ने ,

पर्यावरण में क्यों जहर घोल दिया?”

 

 

©Kanti Lal Yadav

Kanti Lal Yadav

 

plant trees save environment

 

 

Human beings can count their breaths of happiness only from the basis of life to save mother earth and culture of nature. Therefore, saving the environment becomes the first duty of man, otherwise man will have to be prepared to bear the brunt of natural calamities.

 

For the first time from June 5 to June 16 (in 1972) United Nations Organization in Stockholm (Sweden) 119 countries of the world participated in the conference on environmental concern. World Environment Day was celebrated for the first time on 5 June 1973, since then 5 June is celebrated as “Environment Day”. The Environment Protection Act came into force in India on 19 November 1986.

 

Today man is engaged in his selfishness like a hunter in the exploitation of natural resources. Deforestation. Dissolving poison in the water, in the air, is causing noise pollution in the environment. Chemicals are mixing in the earth. Cutting down mountains. Burning of forests. Due to these reasons, the global problem is inviting death every day.

 

Today man has become a cunning animal. Playing bloody and stormy game with his own life. As a result of which the dreadful world epidemic, excessive rain, drought, thus the era of great destruction has started. The increasing temperature on the earth is called global warming.

 

Today’s increasing pollution is causing damage to the ozone layer, due to which the harmful rays coming out of the sun are harming the living world. The most polluted city in India is Delhi at first place, Mumbai at second place, Bengaluru at third place, Kolkata at fourth place and Chennai at fifth place.

 

An immortal story of protecting trees in Rajasthan dates back to 1730. Amrita Devi, a resident of Khejadli village of Jodhpur district of Rajasthan, belongs to Vishnoi. Who sacrificed his life along with his three daughters (Asu, Ratani and Bhagu). Along with Amrita Devi, 363 people had sacrificed. The first Khejadli Day was celebrated in 1978.

 

The highest forestry award was given by the Government of Rajasthan to Amrita Devi in ​​1994. Khejri Day is celebrated every year on 8th August. The world’s only tree fair is held in Khejadli village of Jodhpur. Amrita Devi’s slogan was – “Sir sate rukh milte bhi sasto jaan.” That is, if a tree is protected instead of cutting its head, it should be understood that it is a cheap deal.

 

Padma Vibhushan “Gandhi of the Environment” Sunderlal Bahuguna was a great environmental thinker who started the Chipko movement, he fought to save the forests of the mountainous regions of the Himalayas.

 

21 March World Forest Day was announced by the United Nations on 21 March 2019. The United Nations declared 22 March as Water Day in 1992. World Meteorological Day is celebrated on 23 March. World Earth Day is celebrated on 22 April. Which was founded by US Senator Gerald Nelson in 1970 as an environmental educator. May 3 is celebrated as World Sun Day.

 

The purpose of celebrating all these days is that by awakening the people, to save the environment and to provide security to the earth. The people of the world have to be made aware. Mother Earth has to be saved. People have to plant trees. Plant all the trees together. Let us make up the mother earth. Build the foundation of your life. The essence of happiness is the basis of life, plant trees – plant trees.

 

The environment has to be saved, the human community has to be awakened. The wrath of the earth must be defeated. You have to take determination. If the songs are songs with harmony of Vasudha, then be the watchdog of the environment, always by yourself. If you respect nature, you will get free life. We have to save our breath, we have to plant trees together, when the greenery smiles, then only the world will be able to laugh.

 

On Environment Day, every person – child, old and young, planted a tree each. Only then will the earth be made up of greenery. Use at least the use of plastic, do not cut the trees but increase the trees. At present there are only 28 trees per capita in India.

 

Trees will get life air. Today’s man has to understand. What happened to the human during the Corona period? For one breath. One should never forget the irritable, incoherent person from moment to moment. The culture of nature has to be saved. Love nature only then you can make your life successful. This basis of your life, everything else is baseless.

 

“Why is man forgetting the gift of nature.
Why did humans become ignorant in the exploitation of nature?
used to find mars in the forest
He trough the boat today.
nature gave nectar
But today’s man
Why poison the environment?”

 

फिर लौट रहा कोरोना! केरल और महाराष्ट्र में बढ़े मामले, नोएडा में 144 लागू phir laut raha korona! keral aur mahaaraashtr mein badhe maamale, noeda mein 144 laagoo

 

 

 


Back to top button