.

रावतसर सरस्वती साहित्य संस्थान ने की पांच साहित्यिक सम्मान देने की घोषणा | newsforum

हनुमानगढ़ (राजस्थान) | रावतसर सरस्वती साहित्य संस्थान के तत्वावधान में होली के अवसर पर स्नेह मिलन समारोह में एक काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित काव्यगोष्ठी में स्थानीय लेखकों व कवियों के दिवंगत परिजन के नाम पर एकसाथ 5 साहित्य सम्मानों की घोषणा की गई। जिसमें देशभर के लेखकों की चयनित रचनाओं को वसंत पंचमी के अवसर पर प्रति वर्ष सम्मानित किया जाएगा।

 

संस्थान के संस्थापक कवि व लेखक मुखराम माकड़ ‘माहिर’ की स्मृति में उनके पुत्रों द्वारा राजस्थानी भाषा की समस्त विधाओं में, चन्द्र देवी सोहनलाल सोनी की स्मृति में उनके पुत्रों सुरेन्द्रपाल, मेनपाल व तेजपाल द्वारा हास्य, व्यंग्य, हिंदी व राजस्थानी भाषा में, सुखदेव सिंह ‘सुखिया’ की स्मृति में उनके भाई सुनील पवार द्वारा कहानी व उपन्यास हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी व राजस्थानी भाषा में, अनिल कुमार पटीर की स्मृति में उनके भाई डॉ. विजय पटीर द्वारा हिन्दी व राजस्थानी गजल की विधा में व उषा देवी लालचंद सोनी की स्मृति में उनके पुत्रों सुभाष सोनी व सुरेश सोनी द्वारा हिंदी व राजस्थानी भाषा काव्य विधाओं में पुरस्कारों की घोषणा की गई।

 

ज्ञातव्य है कि प्रत्येक विधा में सम्मान की राशि 5100 रुपए व प्रतीक चिन्ह के साथ शॉल भी भेंट किया जाएगा। इस अवसर पर रूपसिंह राजपुरी, विजय पटीर, सुनील पवार, सुरेंद्र सोनी, सुभाष सोनी, डॉ. नीता अग्रवाल व रमेश रत्तिवाल आदि लोग मौजूद थे।

©नीरज सिंह कर्दम, बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश 


Back to top button