.

साहित्यकार दीपक मेवाती बने साहित्य चेतना मंच के उपाध्यक्ष saahityakaar deepak mevaatee bane saahity chetana manch ke upaadhyaksh

©दीपक मेवाती

परिचय- मेवात, हरियाणा.


 

 

पेशे से शिक्षक और पीएचडी शोधार्थी युवा कवि दीपक मेवाती को साहित्य चेतना मंच, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) द्वारा उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। संस्था के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र वाल्मीकि ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपक मेवाती जी के कला, संस्कृति और साहित्य के प्रति समर्पण और योगदान को देखते हुए उन्हें उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।

 

साहित्य चेतना मंच साहित्य के प्रचार-प्रसार और साहित्यकारों को सम्मानित करने का एक मंच है। संस्था के द्वारा हर वर्ष साहित्यकारों को ‘ओमप्रकाश वाल्मीकि स्मृति साहित्य सम्मान’ प्रदान किया जाता है।  गौरतलब है कि दीपक मेवाती की पाँच पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। उनकी पुस्तक ‘सम्मान चाहिए’ और ‘बड़ा बेचैन सा हूँ मैं’ ने पाठकों को बहुत अधिक प्रभावित किया है। मेवाती जी ‘काव्य-संगम’, ‘काव्य-सुरभि’ एवं ‘जयप्रकाश वाल्मीकि की प्रतिनिधि कविताऐं’ का सफल संपादन भी कर चुके हैं।

 

दीपक मेवाती को पूर्वी दिल्ली नगर निगम (दक्षिणी क्षेत्र) शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विज्ञान आधारित कविता पाठ प्रतियोगिता में दो बार सत्र (2012-13, 2014-2015) में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित, आदि कवि साहित्य धारा मंच, गुरुग्राम (हरियाणा) द्वारा ‘साहित्य श्री’ सम्मान 2018 और साहित्य चेतना मंच, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) द्वारा ‘ओमप्रकाश वाल्मीकि स्मृति साहित्य सम्मान 2020’ से सम्मानित किया जा चुका है।

 

मेवाती के लेख, शोध-पत्र, कविता, ग़जल, देश-विदेश की विभिन्न पत्र- पत्रिकाओं और पुस्तकों में प्रकाशित होते रहते हैं। दीपक मेवाती समीक्षक और अच्छे वक्ता भी हैं। युवा कवि हरियाणा के मेवात जिले के गाँव सूंध से संबंध रखते हैं।

 

दीपक मेवाती

Deepak Mewati


 

 

Literary writer Deepak Mewati became the vice president of Sahitya Chetna Manch

 

 

 

Young poet Deepak Mewati, a teacher and PhD research scholar by profession, has been appointed by Sahitya Chetna Manch, Saharanpur (Uttar Pradesh) on the post of Vice President. Giving information, the President of the institution, Dr. Narendra Valmiki said that in view of the dedication and contribution of Deepak Mewati ji towards art, culture and literature, he has been appointed as the vice-president.

 

Sahitya Chetna Manch is a platform to promote literature and honor litterateurs. Every year, the ‘Omprakash Valmiki Smriti Sahitya Samman’ is given to litterateurs by the organization. It is noteworthy that five books of Deepak Mewati have been published. His books ‘Samman Chahiye’ and ‘Bada Bechain Sa Hoon Main’ have impressed the readers a lot. Mewati ji has also done successful editing of ‘Kavya-Sangam’, ‘Kavya-Surbhi’ and ‘Representative poems of Jaiprakash Valmiki’.

 

Deepak Mewati was awarded first prize twice in the session (2012-13, 2014-2015) in science based poetry recitation competition organized by East Delhi Municipal Corporation (South Zone) Education Department, by Adi Kavi Sahitya Dhara Manch, Gurugram (Haryana). Has been honored with ‘Sahitya Shri’ award 2018 and ‘Omprakash Valmiki Smriti Sahitya Samman 2020’ by Sahitya Chetna Manch, Saharanpur (Uttar Pradesh).

 

Mewati’s articles, research papers, poems, ghazals are published in various newspapers and magazines of the country and abroad. Deepak Mewati is also a critic and a good speaker. The young poet belongs to village Sundh in Mewat district of Haryana.

 

नोएडा का वो टॉवर ! noeda ka vo tovar !

 


Back to top button