संत स्वामी विवेकानंद | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

©उषा श्रीवास, वत्स
परिचय- एमए में गोल्ड मेडलिस्ट, हॉकी में नेशनल चैम्पियन व महिला एवं बाल विकास अधिकारी, बिलासपुर.
हे पुण्य आत्मा तुम्हें नमन
भारत में पुनः लेना जनम,
सनातन धर्म संस्कृति संरक्षक
संत तुमको कोटि-कोटि नमन।
भारत के इस संत का
हर कोई दिवाना था,
केसरिया लबादा ओढ़े
वो एक परवाना था।
सोयी दुनिया को जगाया
नर-पशु में भेद बताया,
मन दुर्बलता को दूर भगाओ
एक रहस्यमयी सूत्र उपजाया।
नारी शिक्षा पर बल देकर
सबल सशक्त पद दिलवाया,
जब तक जीवन है सीखो कुछ
उद्यम करना सिखलाया।
भारत की संस्कृति के ध्वज को
जिसने गगन में फहराया,
जिसके कारण स्वाभिमान
जन-मानस में गहराया।