.

गीत-लेखन कार्यशाला का आयोजन रायपुर में, पद्मश्री डॉ. ममता चंद्राकर के आतिथ्य में काव्य व गजलों की दी अभिव्यक्ति | newsforum

रायपुर | छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए साहित्यकारों ने दो दिवसीय कार्यक्रम गीत लेखन कार्यशाला में 13 व 14 मार्च को भाग लेकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर योगदान दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. ममता चंद्राकर, कुलपति इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की उपस्थिति में संपन्न हुआ। यह कार्यकारिणी सत्र कुल 3 सत्र में प्रति दिवस सम्पन्न हुआ। दो दिवसीय गीत-लेखन कार्यशाला का आयोजन राजधानी रायपुर के रोहणी पुरम, सरस्वती शिक्षा संस्थान में आयोजित किया गया था।

गीत लेखन कार्यशाला के पहले सत्र 13 मार्च को मध्य काल 12 बजे सरस्वती वंदना, पूजा व रोली, अक्षत से विशिष्ट अतिथियों का तिलक कर प्रारम्भ हुआ। इसके बाद प्रथम सत्र में अतिथि परिचय के पश्चात प्रतिभागियों का स्वपरिचय कराया गया। गीत लेखन कार्यशाला के आयोजन पर प्रकाश डाला गया।

 

डा. चितरंजन कर, रायपुर के मुखारवृंद से काव्य व गजलों से बहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति की गई व गीत लेखन के लिए किन-किन सोपानों का ध्यान रखना चाहिए पर अवगत कराया गया।

 

पहला सत्र शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित किया गया। सत्र का शुभारंभ सरस्वती वंदना सुंदर गीत-संगीत से हुआ। इस दौरान भजन और गजल संगीत में सम्पन्न किया गया।

 

दूसरा सत्र 14 मार्च को रायपुर के रोहणी पुरम में प्रात: 9 बजे सरस्वती वंदना एवं स्वतंत्र गीत पाठ, सुबह 10.30 बजे गीत लेखन का कलापक्ष, डॉ. सतीश देशपांडे, रायपुर, सुबह 11.30 बजे गीत लेखन पदसंयोजन एवं रस सयोजन, हरिहर प्रसाद मिश्र दुर्ग, दोपहर 12.30 बजे छंद विधान में गति, लय, ताल, मात्रा, वर्ण का निरूपण व संयोजन, डॉ. चितरंजन कर रायपुर, दोपहर 3 बजे समापन सत्र।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री सम्मान से सम्मानित डॉ. ममता चंद्राकर, कुलपति इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ व अन्य का अंगवस्त्र, श्रीफल से सम्मान कर व प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

 

दो दिवसीय गीत-लेखन कार्यशाला में जिन प्रतिभागियों ने भाग लिया उनमें प्रमुख रूप से

 

1) श्रीमती सरस्वती साहू, चिचिरदा, बिलासपुर

2) द्रौपदी साहू, नव लेखन, छुरी, कोरबा

3) श्री विश्वनाथ कश्यप, बिलासपुर

4) मुस्कान बच्चानी, बिलासपुर

5) गीता विश्वकर्मा नेह, बालको नगर कोरबा

6) धनेश्वरी सोनी गुल, बिलासपुर

7) अर्चना पाठक, अंबिकापुर

8) योगेश शर्मा, रतनपुर

9) राकेश गुप्ता ‘निर्मल’ मुंगेली

10) शुकदेव कश्यप, रतनपुर

11) दीनदयाल यादव, बिलासपुर

12) ज्योति चंद्राकर, गीतकार एवं गायिका

13) सुनील नामदेव, रायपुर

14) दिनेश पांडेय, रतनपुर

15) सुधा देवांगन, रायगढ़

16) स्नेहलता स्नेह, सरगुजा

17) सुचिता साहू, रायपुर

18) श्री जयेंद्र कौशिक, सक्ती, जांजगीर

19) पूर्णिमा तिवारी, बिलासपुर

20) शैल दुलारी, सर्वा रायपुर

21) विद्याभारती के पांच गीतकार

 

इस प्रकार प्रतिभागियों ने दो दिवसीय गीत-लेखन कार्यशाला में 13 एवं 14 मार्च 2021 को संस्कार भारती छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित कार्यशाला में भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजक गीत लेखन कार्यशाला रायपुर के रहे।

 

©अपनी रचनाएं newsforum22@gmail.com पर मेल करें.

Back to top button