.

आज के युग की नारी …

©इंदु रवि

परिचय- गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश


 

ना रहूंगी मैं बेचारी

आज के युग की नारी हूं..

किसी की प्यारी बेटी

किसी की बहना और किसी की महतारी हूं…

हां मैं आज के युग की नारी हूं

मुझे कम ना आंकना

ना इधर – उधर झांकना ।

धरा पर से खरपतवारों को ,

हटाने वाला फावड़ा,

हंसिया और आरी हूं

हां मैं आज के युग के नारी हूं…

 

जितने दर्द पाकर

तुम कभी पापी बन जाते

कभी शराबी बन जाते

कभी औरों की अस्मत से खेलने लग जाते ।

उतने दर्द नित लेकर भी

ना कभी मैं हारी हूं ।

हां मैं आज के युग की नारी हूं..

कभी कल्पना , कभी प्रतिभा

कभी माया, लता, मीरा,

महादेवी बनकर प्रतिभा निखारी हूं…

हां मैं आज के युग की नारी हूं..

 

बच्चे संभालती, घर संभालती , ऑफिस भी संभालती ,

एक साथ संभालती दुनियादारी हूं…

हां मैं आज के युग की नारी हूं..

जीवन दायनी हूं, प्रकृति हूं मैं ,

हर परिस्थिति में खुद को ढलने और बढ़ने की देती स्वीकृति हूं मैं ।

खुद के साथ औरों की भी जीवन संवारी हूं..

हां मैं आज के युग की नारी हूं…

 

महान लोगों के व्यक्तित्व के ना कोई मोल है।

स्त्री- पुरुष के विशिष्टता के ना कोई तौल है

जो करे नारियों का अनवरत

सहयोग उन पुरुषों का ,

सदा आभारी हूं..

हां मैं आज के युग की नारी हूं…।।

 

 ये खबर भी पढ़ें:

ज़िंदगी …

 

ITBP Medical Officer Bharti 2023 : आईटीबीपी मेडिकल ऑफिसर के 297 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, यहां पढ़ें Job Notification, करें आवेदन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन
READ

Related Articles

Back to top button