.

वाह बापूजी तेरा क्या कमाल | Onlinebulletin.in

©वंदिता शर्मा, शिक्षिका, मुंगेली, छत्तीसगढ़


 

वाह बापूजी तेरा क्या कमाल,

बिना हथियार के दिला आजादी  ।

सत्य-अहिंसा के पथ पर,

चलकर दिखा दिया बापूजी।

कुछ न वो  गंवायेगा,

पूरे जगत में

भारतवासियों का मान बढ़ा दिया,

वाह बापू जी तेरा क्या कमाल,।।

 

 

सत्य-अहिंसा के खातिर

खुद को ही बहा दिया ।

राष्ट्र के हित में ,

खुद को कर दिया समर्पित।

वाह गांधी जी तेरा क्या कमाल।।

 

 

करो या मरो की नीति अपनाते हो बापूजी।,

भारतवासियों को यही संदेश दे जाते हो।

हर भारतवासी को स्वाभिमानी बनाने का संदेश दे जाते हो।

इसलिए सदा ही पूजे जाते हो।

वाह बापूजी तेरा क्या कमाल।

सच्चाई के पथ पर चलकर,

सच्चाई  को जीवन में उताकर

सच्चाई का साथ देते हो।

एक नहीं सौ  बार

बापू जी तुझे कोटि-कोटि प्रणाम

वाह बापू जी तेरा क्या कमाल।।

 

सदा जीवन उच्च विचार

तूने कर दिया कमाल।

अहिंसा के पुजारी हो तुम।

अपना सर्वस्व जीवन कर दिया समर्पित ।

राष्ट्र की सेवा में तन-मन-धन

कर  दिया न्यौछावर ।

वाह बापूजी तेरा  क्या कमाल।।


Back to top button