.

खून मुझे तुम वीर दो | ऑनलाइन बुलेटिन

©सुषमा वीरेंद्र खरे 

परिचय- सिहोरा, जबलपुर, मध्यप्रदेश


 

सुभाषचंद्रबोस जी की जयंती पर दोहे

 

1,पराक्रम दिवस के रूप में,

सरकार ने किया उद्घोष ।

23 जनवरी परम तिथि,

जन्मे सुभाषचंद्रबोस।।

मातपिता संतानों में, नौंवा नंबर पाए ।

जन्म से ही सुभाष ने, अपना प्रभाव दिखाए ।।

सिविल सर्विस की परीक्षा,

सुभाष ने कीन्हा पास ।

देश की खातिर छोड़ दी,

सर्विस जो थी खास ।।

गांधी जी के विचार के,

उलट चले थे बोस।

जयहिंद का नारा दिया,

करने लगे उदघोष ।।

म्यांमार में जाकर, नारा दिए लगाए ।

खून मुझे तुम वीर दो, मैं दूं आजादी लाए ।।

सूक्ष्म बुद्धि से आपनी,

कीन्हा चरित बखान ।

सुभाष चंद्र जी बोस का,

कर न सकूं गुणगान ।।

सुभाष चंद्र बोस तो, नेता बड़े महान ।

नाम अमर वो कर गए, बड़ा देश का मान।।

 

सौजन्य-

©रामभरोस टोण्डे, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ 


Back to top button