लक्ष्मी चौक चिंगराजपारा निवासी रेखा देवांगन का निधन | newsforum
श्रीमती रेखा देवांगन
बिलासपुर | लक्ष्मी चौक चिंगराजपारा निवासी श्रीराम देवांगन की पत्नी श्रीमती रेखा देवांगन का 21 अप्रैल को निधन हो गया। वे 45 वर्ष की थी। स्व. रेखा देवांगन गुलाबी आटो चालक थीं। इनका अंतिम संस्कार 22 अप्रैल को अमरैय्या चौक स्थित मुक्तिधाम, बिलासपुर में किया गया।
उक्त शोक समाचार बिलासपुर से शैलेन्द्र बंजारे ने दिया।