Vivo-Oppo की वाट लगाने आ गया Lava का नया स्मार्टफोन, 9 हजार से कम में मिलेंगे ये फीचर्स | Lava New smartphone
Lava New smartphone : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Lava has been launched as the latest budget smartphone of the Indian smartphone maker. If you are planning to buy a new smartphone, then this news can be of use to you. Actually, Lava has launched a cheap smartphone. The company has launched Lava Blaze 2 smartphone in the low budget segment, which comes with a large screen. It has a 90Hz refresh rate screen, UNISOC processor and 5000mAh battery. Glass back design will be available in the phone. The phone comes in three color variants.
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : Lava को भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च कर दिया गया है।अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, Lava ने एक सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी ने लो बजट सेगमेंट में Lava Blaze 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो बड़ी स्क्रीन के साथ आता है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन, UNISOC प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलती है. फोन में ग्लास बैक डिजाइन मिलेगा. फोन तीन कलर वेरिएंट में आता है. (Lava New smartphone)
कंपनी ने ये फोन उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है, जो 10 हजार रुपये से कम कीमत में हैंडसेट चाहते हैं. लावा का ये फोन आकर्षक डिजाइन के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स.
Lava Blaze 2 की कीमत
लावा ने इस स्मार्टफोन को सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. Lava Blaze 2 को आप 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन को आप ग्लास ब्लू, ग्लास ब्लैक और ग्लास ऑरेंज कलर में खरीद सकते हैं. इस डिवाइस को Amazon और लावा की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
ये डिवाइस 18 अप्रैल को सेल पर आएगा. ये कंपनी का स्पेशल प्राइस है और आने वाले दिनों में इसकी कीमत बढ़ सकती है. कंपनी फ्री सर्विस ऐट होम ऑफर कर रही है. यानी आपको अपने घर पर सर्विस मिलेगी. (Lava New smartphone)
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
फीचर्स की बात करें तो Lava Blaze 2 में 6.5-inch का डिस्प्ले मिलता है, जो HD+ डिस्प्ले के साथ आएगा. स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. फोन में ऑक्टाकोर UNISOC T616 प्रोसेसर दिया गया है, जो 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. (Lava New smartphone)
फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन ग्लास बैक के साथ आता है और इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.
स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड है. ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 13MP का है. इसके अलावा आपको 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. (Lava New smartphone)
? सोशल मीडिया
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें:
LIC का सुपरहिट प्लान, 4 साल तक देना होगा प्रीमियम, मिलेगा 1 करोड़ का फायदा | LIC Policy