.

बेहद खतरनाक होता है लेग अटैक, जाने इसके कारण, लक्षण और बचाव के तरीके… Leg Attack Full Detail

ToP News : Leg Attack Full Detail :

 

 

ToP News : Leg Attack Full Detail : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन : क्या आपने कभी लेग अटैक के बारे में सुना है? ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक की तरह ही लेग अटैक भी शरीर में खून का थक्का जमने के कारण होने वाली स्थिति है। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह हमला व्यक्ति के पैरों में होता है, जिसका सबसे अधिक प्रभाव रोगी के पैरों पर पड़ता है। हालांकि यह अटैक ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक से कम खतरनाक होता है, लेकिन अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए तो इससे पैरों में सड़न हो सकती है। स्थिति यहां तक ​​पहुंच जाती है कि रक्त प्रवाह रुकने से व्यक्ति के पैर का वह हिस्सा बेजान हो जाता है। (Leg Attack Full Detail)

 

क्या होता है लेग अटैक?

 

वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. वरुण बंसल बताते हैं कि लेग अटैक वह स्थिति है जब पैरों की नसों में कहीं रक्त का थक्का जम जाता है। जिसके कारण रक्त वाहिकाएं मोटी हो जाती हैं और उस स्थान पर रक्त का प्रवाह धीमा हो जाता है। यह ज्यादातर मधुमेह से पीड़ित लोगों और उन लोगों को होता है जो बहुत अधिक धूम्रपान करते हैं या जिनकी नसों में पहले से ही किसी प्रकार की रुकावट होती है या अचानक रक्त का थक्का बन जाता है। (Leg Attack Full Detail)

 

ये है लेग अटैक के लक्षण?

 

डॉक्टर वरुण आगे बताते हैं कि लेग अटैक के लक्षण पैरों में दिखाई देने लगते हैं क्योंकि उस क्षेत्र में रक्त संचार में रुकावट के कारण व्यक्ति बीमार पड़ जाता है। क्योंकि उस हिस्से में खून का दौरा रूकने से व्यक्ति को

 

  • – पैर के उस हिस्से में बहुत तेज दर्द होता है

 

  • – उसे चलने में परेशानी होती है

 

  • – पैर का वो हिस्सा जहां खून का दौरा रूक चुका होता है वो हिस्सा ठंडा पड़ जाता है.

 

ऐसी स्थिति में व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए जहां डॉक्टर डोपलर, सीटीस्कैन और एंजयोग्राफी के जरिए तुरंत इलाज करते हैं और ब्लड क्लॉट को निकालते हैं. डॉक्टर वरूण बताते हैं कि अगर इसमें देरी हो जाए तो पैरों के सड़ने तक की स्थिति आ जाती है. वर्ना पैरों की नसों की बाईपास सर्जरी की जाती है, ताकि खून का प्रवाह ठीक किया जा सके. (Leg Attack Full Detail)

 

मामले तेजी से बढ़ रहे हैं

 

लेग अटैक ज्यादातर डायबिटीज के मरीजों को होता है और डायबिटीज के 20 फीसदी मरीज इसका शिकार होते हैं. कई बार ये इतनी खतरनाक हो जाती है कि मरीज को अपने पैर तक कटवाने पड़ते हैं और इंफेक्शन ज्यादा फैल जाने से कई बार मरीज की जान तक चली जाती है. (Leg Attack Full Detail)

 

उपाय लेग अटैक से बचने के

 

  • – लेग अटैक की सबसे बड़ी वजह डायबिटीज है अगर इससे बचना है तो डायबिटीज को कंट्रोल में रखना बेहद जरूरी है.

 

  • – इसलिए डायबिटीज को कंट्रोल में रखिए और समय-समय पर अपनी जांच कराएं.

 

  • – इसकी दूसरी सबसे बड़ी वजह स्मोकिंग है इसलिए धूम्रपान करने से बचें.

 

  • – फिजिकली एक्टिव रहें.

 

  • – वजन को नियंत्रित रखें.

 

  • – कोलेस्ट्रॉल और हाई बीपी की समस्या से बचें

 

  • – हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट लें.

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Leg Attack Full Detail

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button