.

LIC का बढ़ा प्रॉफिट, तो हो गई निवेशको की मौज, हर शेयर पर मिला इतना डिविडेंड, जाने पूरा कैलकुलेशन… LIC Share News

Business News: LIC Share News :

 

 

Business News: LIC Share News : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। वहीं, कंपनी ने हाल ही में दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें मुनाफे में जोरदार उछाल देखने को मिला है। बीमा कंपनी एलआईसी को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान 9,444 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। जिसके बाद कंपनी ने अपने शेयरधारकों को खुश कर दिया है. एलआईसी ने मुनाफे के नतीजे जारी करने के बाद शेयरधारकों को हर शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. बता दें, LIC का पिछले साल ये मुनाफा 6334 करोड़ रुपये रहा था, 2023-2024 की Q3 रिजल्ट्स में LIC का मुनाफा 49% तक बढ़ा है. (LIC Share News)

 

कब मिलेगा डिविडेंड? -: एलआईसी ने तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करते हुए बताया कि उसे इस अवधि के दौरान कुल 1.17 लाख करोड़ रुपये का प्रीमियम प्राप्त हुआ है जो पिछले वर्ष के समान तिमाही से 5 फीसदी ज्यादा है. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1.11 लाख करोड़ रुपये प्रीमियम प्राप्त हुआ था. एलआईसी का मुनाफा 49 फीसदी बढ़कर 9,444 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को 4 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड अगले 30 दिनों के भीतर देने का ऐलान किया है. (LIC Share News)

 

कितना बढ़ा AUM? -: देश में लाइफ इंश्योरेंस कारोबार में 58.90 फीसदी हिस्सेदारी के साथ एलआईसी सबसे बड़ी बीमा कंपनी है. दिसंबर 2023 तक एलआईसी का एयूएम 49.66 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. जो पिछले वर्ष इसी अवधि तक 44.34 लाख करोड़ रुपये रहा था. (LIC Share News)

 

एक महीने 34 फीसदी उछला शेयर -: एलआईसी की चर्चा कंपनी के शेयर में उछाल के चलते भी है. गुरुवार को एलआईसी का स्टॉक 1145 रुपये के लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा. बाजार बंद होने के समय स्टॉक 1105.25 रुपये पर क्लोज हुआ है. एलआईसी का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपये के करीब जा पहुंचा है. मार्केट वैल्यू के लिहाज से एलआईसी पांचवीं सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन चुकी है और इंफोसिस से कुछ ही फासले की दूरी पर है. एलआईसी के स्टॉक में पिछले तीन महीने में 80 फीसदी और एक महीने में 34 फीसदी का उछाल आ चुका है. (LIC Share News)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/on।inebu।।etindotin

LIC Share News

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTS।d

 

ON।INE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए on।inebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक on।inebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।

 


Back to top button