.

1 अप्रैल से शराब और बीयर होगी महंगी, जानिए नई कीमत | Liquor Price Hike

Liquor Price Hike: Big news for liquor lovers, there will be a shock from April 1 | [बिजनेस बुलेटिन] | Liquor and beer will become expensive from April 1. Due to the increase in license fee and excise duty under the new excise policy issued by the state government recently, at the beginning of the new financial year, the prices of beer and country and English liquor will increase at all licensed retail shops.

 

Online bulletin dot in : 1 अप्रैल से शराब और बीयर महंगी हो जाएगी. प्रदेश सरकार द्वारा पिछले दिनों जारी की गई नई आबकारी नीति के तहत लाइसेंस फीस और आबकारी शुल्क में बढ़ोतरी किए जाने की वजह से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने पर सभी लाइसेंसी फुटकर दुकानों पर बीयर और देसी व अंग्रेजी शराब के दामों में बढ़ोतरी होगी.(Liquor Price Hike)

Liquor Price Hike

बता दें कि बीयर के केन में औसतन 10 रुपए प्रति केन और बोतल पर 20 रुपए प्रति बोतल की मूल्यवृद्धि होगी. एक प्रमुख कंपनी ने तो मार्च के इन अंतिम दिनों में ही अपने दाम बढ़ा दिए हैं. कुछ और अच्छे ब्रांड की बीयर के दाम और ज्यादा बढ़ सकते हैं. इसी तरह देसी शराब का 42.8 डिग्री तीव्रता का पउवा पहली अप्रैल से 75 रुपए के बजाए 90 रुपए का होगा. (Liquor Price Hike)

 

36 डिग्री तीव्रता का देसी शराब का पउवा 65 रुपए के बजाए 70 रुपये का बिकेगा. अंग्रेजी शराब के पापुलर ब्रांड के क्वार्टर, अद्धे व बोतल के दामों में भी बढ़ोतरी होगी. अंग्रेजी शराब के क्वार्टर में 15 से 25 रुपए तक की बढ़ोत्तरी की जाएगी.(Liquor Price Hike)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

जिला न्यायालय में निकली विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती, देखिए डिटेल | Government Job 2023

 


Back to top button