.

शख्स की आंत में मिली भिनभिनाती हुई जिंदा मक्खी, डॉक्टर की फटी रह गई आँखे ! जाने पूरा मामला | Live Fly found in Intestine

Live Fly found in Intestine : A live buzzing fly was found in a man’s intestine, the doctor’s eyes widened…

 

 

Live Fly found in Intestine : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अमेरिका के मिसौरी में 63 वर्षीय एक शख्स इसी साल की शुरुआत में अपने कोलन कैंसर की नियमित जांच के लिए अस्पताल गया था. शख्स ने डॉक्टरों को तब आश्चर्यचकित कर दिया जब उन्हें उसकी आंतों के आसपास एक मक्खी भिनभिनाती हुई मिली. चूंकि इस जांच प्रक्रिया में आंतों के अंदर एक कैमरा लगाया जाता है और देखा जाता है कि सबकुछ ठीक तो है, इसी बीच डॉक्टरों को कुछ असामान्य दिखाई दिया. शख्स की आंतों की दीवार पर एक मक्खी बैठी हुई थी, जो जिंदा थी. और पंख भिनभिना रही थी.

 

लैडबाइबल की रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी स्कूल ऑफ मेडिसिन के विशेषज्ञों ने मरीज से पूछताछ की और ये पता लगाने की कोशिश की कि आखिर मक्खी उसकी आंतों में घुसी कैसे, लेकिन ये अब तक एक रहस्य ही बना हुआ है. शख्स को भी नहीं पता कि मक्खी उसके शरीर के अंदर कैसे घुसी. (Live Fly found in Intestine)

 

शख्स ने बताया कि उसे किसी प्रकार की समस्या भी नहीं थी. उसने अपनी कोलोनोस्कोपी से एक दिन पहले केवल साफ तरल पदार्थ का सेवन किया था, जो पाचन तंत्र को खाली करने के लिए जरूरी था. हालांकि उसने अपने 24 घंटे के उपवास से पहले शाम को पिज्जा और सलाद खाया था, लेकिन उसे नहीं पता कि खाने में कोई मक्खी भी थी. (Live Fly found in Intestine)

 

आंत में कैसे घुसी मक्खी?

 

अमेरिकन जर्नल ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के मुताबिक, शख्स का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि यह मामला एक बहुत ही दुर्लभ कोलोनोस्कोपिक खोज से जुड़ा है. यह एक रहस्य है कि जिंदा मक्खी बृहदान्त्र यानी पाचन तंत्र के अंतिम भाग तक कैसे पहुंची. उन्होंने बताया कि कुछ दुर्लभ मामलों में ऐसा होता है कि इंसान अनजाने में फलों या सब्जियों में मक्खियों के अंडे या लार्वा का सेवन कर लेते हैं और ये कीड़े किसी तरह पेट के एसिड से बच जाते हैं और आंतों में पनपने लगते हैं, जिसे इंटेस्टाइनल मायियासिस के रूप में जाना जाता है. (Live Fly found in Intestine)

 

फल-सब्जियों को अच्छे से धोने की दी सलाह

 

मिसौरी यूनिवर्सिटी में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के प्रमुख मैथ्यू बेचटोल्ड ने द इंडिपेंडेंट को बताया कि उन्हें संदेह है कि ये मक्खी उस शख्स के मुंह या पिछले हिस्से से उसके शरीर में घुस गई होगी. उन्होंने कहा कि पाचन एंजाइमों और पेट के एसिड को तो उस मक्खी को खत्म कर देना चाहिए था, अगर उसने इसे निगल लिया होता तो, पर इसकी संभावना कम ही है. डॉक्टरों ने इसे रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना बताई है. साथ ही उन्होंने सलाह दी है कि आप ये सुनिश्चित करें कि अपने फल और सब्जियों को अच्छी तरह धो लें और मक्खियों को दूर रखें. (Live Fly found in Intestine)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Live Fly found in Intestine

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

देखें वीडियो : बिल्ली को देखते ही दीवार से चिपक गया चूहा, फिर जो हुआ… | Rat Cat Viral News

 


Back to top button